Ayodhya Ram Mandir Anniversary: अयोध्या में भव्य राम मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की आज पहली वर्षगांठ हैं. हिन्दू तिथि के अनुसार आज 11 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के एक साल पूरे हो गए हैं. इस अवसर पर राम मंदिर में तीन दिवसीय भव्य कार्यक्रमों को आयोजन किया गया है. जिसमें बड़ी संख्या में भक्त मौजूद रहेंगे. इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह की पहली वर्षगांठ पर श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि ये उत्सव बहुत सुंदर तरीके से मनाया जा रहा है. 


मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि "प्राण प्रतिष्ठा का वार्षिकोत्सव मनाया जा रहा है बहुत अच्छे ढंग से मनाया जा रहा है. पूरी अयोध्या को सजाया जा रहा है. पूरी अयोध्या के लोग भी इस उत्सव को मनाएंगे. ये हो रहा है वो बहुत सुंदर तरह से हो रहा है. स्वयं सीएम योगी इसका उद्घाटन करेंगे और आरती करेंगे. जिस तरह से प्राण प्रतिष्ठा हुई थी, उसी तरह इस बार भी बहुत से लोगों को निमंत्रण दिया गया है, जितने लोग आ सकते हैं वो आएंगे. भक्त भी आएंगे उसे देखने को लिए बहुत सी भीड़ होगी.



देश में लौट रहा रामराज्य- जगदगुरू परमहंसाचार्य
राम मंदिर की पहली वर्षगांठ पर जगदगुरू परमहंसाचार्य की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने अयोध्या में आयोजित भव्य उत्सव पर कहा कि  "आज प्रतिष्ठा द्वादशी है. अमानवीय राक्षसी प्रवृति के लोग कहते थे कि राम मंदिर बनेगा तो खून की नदियां बह जाएंगी लेकिन आज एक वर्ष हो गया लेकिन एक मच्छर भी नहीं मरा. अब देश में राम राज्य लौट रहा है." 


राम मंदिर की पहली वर्षगांठ का प्रतिष्ठा द्वादशी उत्सव का नाम दिया गया है. राम मंदिर में ये उत्सव आज से तीन दिन तक चलेगा. सीएम योगी को इस भव्य आयोजन में शामिल होने का आमंत्रण दिया गया हैं. मुख्यमंत्री सुबह दस बजे अयोध्या पहुंचेंगे, जहां वो सबसे पहले हनुमानगढ़ी के दर्शन करेंगे, जिसके बाद वो राम मंदिर जाएंगे. सीएम योगी के हाथों ही आज रामलला का महाभिषेक होगा और फिर 12.20 बजे महाआरती की जाएगी. 


प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर राम मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया है. मंदिर परिसर को 50 क्विंटल से भी अधिक के फूलों से सजाया जा रहा है. इसके अलावा 11 नम्बर के वीआईपी गेट को भव्य तरीके से सजाया गया है. अन्य द्वारों पर भी फूलों से सजावट की गई है. 


रामलला प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर सज गई अयोध्या नगरी, CM योगी पहली बार करेंगे ये काम