UP Politics: लोकसभा चुनाव 2024 में राम मंदिर बनेगा बड़ा मुद्दा? तेजी से चल रहा है निर्माण कार्य
Lok Sabha Election 2024: रामलला की नगरी में नव्य अयोध्या का भी काम चल रहा है. डीएम नीतीश कुमार ने बताया कि नव्य अयोध्या के पहले फेज में 585 एकड़ लैंड अधिग्रहण करना है जिसमें 485 एकड़ कर चुके हैं.
![UP Politics: लोकसभा चुनाव 2024 में राम मंदिर बनेगा बड़ा मुद्दा? तेजी से चल रहा है निर्माण कार्य Ayodhya Ram Mandir big issue in Lok Sabha Election 2024 Construction Work Fast BJP Congress ANN UP Politics: लोकसभा चुनाव 2024 में राम मंदिर बनेगा बड़ा मुद्दा? तेजी से चल रहा है निर्माण कार्य](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/30/e90f729cf704ca8efff7ed7a226713f81680195325492487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ram Mandir News: पिछले लोकसभा चुनाव में भी राम मंदिर एक बड़ा मुद्दा रहा और आगामी यानी 2024 के लोकसभा चुनाव में भी राम मंदिर बड़ा मुद्दा रहेगा. फर्क सिर्फ इतना है के 2019 के लोकसभा चुनाव में बात हो रही थी भव्य राम मंदिर के निर्माण की, लेकिन 2024 में बात होगी रामलला के लंबे इंतजार के खत्म होने और स्थाई मंदिर में विराजमान होने की. राम नगरी अयोध्या में एक तरफ जहां भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है तो वहीं दूसरी ओर रामनगरी को सजाने संवारने और आध्यात्मिक पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करने का काम भी दिन रात किया जा रहा है.
अयोध्या के डीएम नीतीश कुमार ने बताया कि भव्य राम मंदिर का काम टारगेट के हिसाब से चल रहा है और टाइम लाइन के अंदर सारा काम हो जाएगा. इसके अलावा अयोध्या में पौराणिक कुंड का विकास कर रहे हैं. पहले फेज में 11 कुंड लिए हैं हनुमान कुंड, गणेश कुंड, सूर्य मंदिर के पास सूर्य कुंड. अप्रैल तक हमारे 10 कुंड तैयार हो जाएंगे, पौराणिक कलेवर में उन्हें तैयार कर रहे. वही मंदिर निर्माण कार्य से जुड़े एक व्यक्ति ने बताया कि गर्भ ग्रह का काम पूरा करने के लिए जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है उससे काफी पहले ही काम को पूरा कर लिया जाएगा.
रामलला के स्थाई मंदिर में विराजमान होने के साथ ही अयोध्या में राम भक्तों की भीड़ भी कई गुना बढ़ जाएगी. इस भीड़ को संभालने और भक्तों की सुविधा के लिए अयोध्या में सड़कों के चौड़ीकरण का काम भी तेजी से किया जा रहा है. आज रामनवमी की बात करें तो 25 लाख से अधिक रामभक्त अयोध्या पहुंचे. माना जा रहा है कि अगले साल यानी 2024 में यह संख्या और भी ज्यादा होगी. डीएम नीतीश कुमार ने बताया कि पूरा कम्युनिकेशन प्लान बनाया है, रोड ट्रांसपोर्ट कैसे किया जा सकता है एयरपोर्ट बन रहा. हमारा रामपथ, भक्ति पथ और राम जन्मभूमि पथ बन रहा. इससे हम ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालुओं का इंटेक ले सकते. 14 कोसी, पंचकोसी, धर्म पथ बनाना भी शुरू करेंगे. अधिकांश रोड को 20 मीटर की योजना से जोड़ा जा रहा जो अब तक 6 या 7 मीटर है. राम जन्मभूमि पथ को 30 और 28 मीटर बनाया है. रोड ट्रांसपोर्ट बेहतर करने के लिए एक पूरी योजना है. रिंग रोड का कांसेप्ट भी है, जिससे जो लोग बाहर के जनपदों में जाने वाले वह बाहर ही बाहर निकल जाएंगे. उन्हें अंदर नहीं आना पड़ेगा. क्राउड कंट्रोल की पूरी व्यवस्था की जा रही. सड़कों के चौड़ीकरण के लिए अलग अलग फेज है. राम जन्मभूमि पथ अप्रैल में पूरा हो जाएगा. उसके बाद फिनिशिंग होगी. भक्ति पथ अक्टूबर 2023 तक पूरा हो जाएगा, रामपथ दिसंबर 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा है.
जाहिर सी बात है कि अयोध्या में ना सिर्फ देश भर से बल्कि विदेशों से भी राम भक्तों के आने की संख्या बढ़ेगी. इसे देखते हुए अयोध्या में इंटरनेशनल एयरपोर्ट तैयार करने का काम भी तेजी से दिन-रात चल रहा है. डीएम नीतीश कुमार ने बताया की 80 फ़ीसदी एयरस्ट्रिप पूरा हो चुका, 60 फ़ीसदी टर्मिनल बिल्डिंग भी पूरी हो चुकी है. एयरस्ट्रिप मई तक पूरा हो जाएगा और टर्मिनल बिल्डिंग जून-जुलाई तक पूरा हो जाएगा. इसके बाद लाइसेंसिंग की प्रक्रिया शुरू होगी. इसी साल एयरपोर्ट की सेवा शुरू कर दी जाएगी. अयोध्या एयरपोर्ट की खासियत होगी की यहां नाइट लैंडिंग की भी सुविधा होगी. एयरपोर्ट के लिए हमारे को 821 एकड़ लैंड की जरूरत है जिसमें से 799 एकड़ लैंड खरीदली है. 22 एकड़ के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. पहले फेज का लैंड दे दिया जिस पर निर्माण कार्य चल रहा.
रामलला की नगरी में नव्य अयोध्या का भी काम चल रहा है. अयोध्या में 1200 सौ एकड़ से अधिक की टाउनशिप तैयार की जानी है. डीएम नीतीश कुमार ने बताया कि नव्य अयोध्या के पहले फेज में 585 एकड़ लैंड अधिग्रहण करना है जिसमें 485 एकड़ कर चुके. बाकी के लिए नोटिफिकेशन की कार्रवाई की जा रही. फर्स्ट फेज में 200 एकड़ का जो लैंड डेवलपमेंट है उसके लिए रेरा में रजिस्ट्रेशन की कार्रवाई जारी है. टेंडर की प्रक्रिया हो चुकी. नाली, ड्रेनेज कंस्ट्रक्शन के काम शुरू होंगे.
श्रद्धालुओ को मिलेंगी ये सुविधाएं
अयोध्या में 6 एंट्री पॉइंट पर भव्य गेट बनाने के साथ तमाम सुविधाएं विकसित की जाएंगी. 6 बड़े गेट बनाने पर डीएम नीतीश कुमार ने कहा के लॉन्ग टर्म, मीडियम टर्म और शॉर्ट टर्म 3 प्रोजेक्ट होते हैं. मीडियम टर्म प्रोजेक्ट में है कि आने वाले समय में जब श्रद्धालुओं की संख्या और बढ़ेगी तो बेहतर प्लानिंग के लिए आउटस्कर्ट इलाकों में जो लोग अयोध्या में प्रवेश कर रहे वहां पर गेट बनाएंगे. भव्य गेट होगा, उसका डिजाइन अप्रूव हो गया है. वहां 5-5, 6-6 हेक्टेयर जमीन ले रहे. वहां धर्मशाला, पार्किंग, इलेक्ट्रिक बस समेत सारी सुविधाएं होंगी. इसके तहत 4 गेट जनपद अयोध्या और दो गोंडा में बनाये जाने है. अयोध्या के चार में से तीन गेट के भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई पूरी हो चुकी है.
रेलवे स्टेशन के पहले चरण का काम लगभग पूरा
बात अगर रेलवे स्टेशन की करें तो उसका भी भव्य स्वरूप दिखने लगा है. डीएम नीतीश कुमार ने बताया कि यहां आर्किटेक्चर में देखा जा रहा की चाहे एयरपोर्ट हो या रेलवे स्टेशन, ऐसा हो कि बिल्कुल राम मंदिर से मिला हुआ लगे. एक फील अयोध्या में आने का लगे. रेलवे स्टेशन के पहले चरण का काम लगभग पूरा हो चुका है, लैंडस्कैपिंग चल रहा है. इसके बाद सेकंड फेज के लिए भी 25 एकड़ लैंड दे दिया है, वर्किंग की अनुमति भी दे दी है.
पहले फेज में डिवेलप हो चुका है पार्क
डीएम नीतीश कुमार ने बताया कि गुप्तार घाट में 3 फेज में काम करा रहे. पहले फेज में पार्क डिवेलप हो चुका. सेकंड फेज में एक शॉपिंग कंपलेक्स है और थर्ड फेज में गुप्तार घाट और 14 कोसी परिक्रमा मार्ग है. उसके बीच का जो एरिया है उसमें का हिस्सा डिवेलप करेंगे. उसके लिए प्रोजेक्ट स्वीकृत हो चुका है. गुप्तार घाट का नयाघाट से कनेक्शन भी हो गया है. काम हो चुका अब फिनिशिंग का काम चल रहा. अब नया घाट से गुप्तार घाट जुड़ जाएगा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)