Ayodhya: अयोध्या स्थित राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के एक साल पूरे होने पर राम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा द्वादशी कार्यक्रम का आयोजन होगा. इस संबंध में श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने रविवार को जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि 11 जनवरी की सुबह 10 बजे सीएम योगी आदित्यनाथ रामलला का अभिषेक करेंगे. 


चंपत राय ने बताया कि दोपहर दो बजे अंगद टीला पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन होगा और वह जनसभा को संबोधित करेंगे. यहां स्वाति मिश्र का गायन और रामलीला का मंचन होगा. वहीं सपना गोयल 250 महिलाओं के साथ सुंदर कांड का आयोजन परिसर में होगा. इसके अलावा भोपाल के 100 नवयुवक अयोध्या नगर में वाद्ययंत्र से कीर्तन का आयोजन करेंगे.


उन्होंने बताया कि ऊषा मंगेशकर का कार्यक्रम राम जन्मभूमि मंदिर में होगा. इसके बाद 13 जनवरी को कुमार विश्वास और फिर मालनी अवस्थी का सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. वहीं 12 जनवरी को अनुराधा पौडवाल का गायन होगा. कविता पौडवाल का गायन, मेश भाई ओझा का राम गुणगान कार्यक्रम और गीता मनीसी स्वामी ज्ञानानंद महराज का प्रवचन होगा.


सभी संतों को बुलाया गया
ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि इस अवसर पर तीन दिवसीय श्रीराम राग-सेवा का कार्यक्रम मंदिर परिसर में गर्भगृह के निकट मंडप में संपन्न होगा. इसमें प्रभु श्रीराम की भक्ति के प्रति विनीत भाव से संगीत, नृत्य और वादन के द्वारा उन्हें सेवा प्रदान करने का उपक्रम होगा. इस कार्यक्रम में सभी संतों को बुलाया गया है. महोत्सव के मद्देनजर नगर के प्रमुख चौराहों लता चौक, जन्मभूमि पथ, श्रृंगार हाट, राम की पैड़ी, सुग्रीव किला, छोटी देवकाली समेत अन्य स्थलों पर कीर्तन भी होगा. 


'वक्फ की जमीन पर हो रहा महाकुंभ का आयोजन', मौलाना रजवी बोले- मुसलमानों ने दिखाई दरियादिली


श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि हालांकि अयोध्या से बड़ी संख्या में लोग महाकुंभ में गए हैं, जिस कारण साधु संतों से आग्रह किया गया है कि तीन दिन के कार्यक्रम में एक दिन लोग अयोध्या पहुंच कार्यक्रम में शामिल हों. पहले दिन का समापन डॉ. आनन्दा शंकर जयन्त द्वारा भरतनाट्यम नृत्य की प्रस्तुति से होगा.