Ayodhya Ram Mandir News: श्री राम जन्मभूमि परिसर में भगवान रामलला का मंदिर इस वर्ष के दिसंबर तक पूरा हो जाएगा. इस आशय का दावा करते हुए श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने कहा मंदिर का संपूर्ण परकोटा और श्रद्धालुओं के लिए सुविधा केंद्र सहित राम मंदिर से जुड़े संपूर्ण कार्य इसी 2024 के दिसंबर तक पूर्ण हो जाएंगे. उन्होंने कहा हम लोग इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि इस चैत्र राम नवमी के अवसर पर भगवान राम लला के ललाट दोपहर 12 बजकर 16 मिनट में सूर्य की किरणें 5 मिनट तक पड़ेगी.


नृपेंद्र मिश्र ने कहा रामनवमी मेले के अवसर पर प्रशासन और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट समन्वय करके श्रद्धालुओं के लिए रामलला दर्द के दर्शन की सरल और सुलभ व्यवस्था देंगे हमारी प्राथमिकता है कि अयोध्या पहुंचने वाला कोई भी श्रद्धालु को किसी भी तरह की समस्या का सामना ना करे. नृपेंद्र मिश्र श्री राम जन्मोत्सव की व्यवस्था की निगरानी करने अयोध्या पहुंचे थे.


क्या बोले नृपेंद्र मिश्रा 
 नृपेंन्द्र मिश्रा ने कहा कि रामनवमी की पूरी व्यवस्था जिला प्रशासन करता है और वह अस्वस्थ है. कि जो भी आवश्यकता है रामनवमी के लिए है वह उसकी पूर्ति करेंगे. उनके साथ हमारे ट्रस्ट के पदाधिकारी लोग भी मिलकर व्यवस्था को देख रहे है और सभी लोग अस्वस्थ है कि रामनवमी पर जो श्रद्धालु आएंगे. उनको सुविधाजनक ढंग से भगवान राम का दर्शन हो सकेगा. विशेष रूप से रामनवमी में आकर्षण भी है क्योंकि हम लोग प्रयासरत है. एक तरीके से अभ्यास किया जा रहा है कि सूर्य की किरण भगवान के माथे पर 12:16 के करीब 5 मिनट आए और सभी आशीर्वाद प्राप्त करें.


दिसंबर 2024 तक पूरा होगा काम
सूर्य अभिषेक को लेकर एक प्रकार से महत्वपूर्ण तकनीकी व्यवस्था की जा रही है. इन सबके साथ ट्रस्ट भी मिलकर व्यवस्था कर रहा है और हमारे वैज्ञानिक भी पूरी तरीके से जुटे हुए है. निर्माण कार्य में हम सभी लोग प्रयास रक्त है. मुख्य मंदिर उसके चारों तरफ पर कोटा का कितना बड़ा कार्य है. परकोटा में निर्माण के लिए मंदिर की आवश्यकता होगी. दोनों कार्य चल रहा है मंदिर का भी निर्माण चल रहा है. श्रद्धालुओं के लिए जो सुविधा केंद्र है उसको भी पूरा करेंगे. दिसंबर 2024 तक कार्य पूर्ण हो जाएगा.


ये भी पढ़ें: Agra News: आगरा के भीमनगरी पहुंचे स्वामी प्रसाद मौर्य, बोले- 'कुछ लोग संविधान को बदलना चाहते है'