Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन की जोरदार तैयारी है. 22 जनवरी को रामलला भव्य मंदिर में विराजमान हो जाएंगे. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को भव्य बनाया जाएगा. समारोह का राम भक्तों में जबरदस्त उत्साह है. देश के कोने कोने से विशेष भेंट अयोध्या भेजे जा रहे हैं. इसी कड़ी में गुजरात से अयोध्या 108 फीट लंबी धूपबत्ती भेजी जा रही है. विशेष धूपबत्ती सोमवार को भरतपुर होते हुए आगरा के फतेहपुर सीकरी और किरावली पर पहुंची. धूपबत्ती का स्वागत करने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. हाईवे पर माहौल जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा. वडोदरा से शुरू हुआ सफर धूपबत्ती की शोभायात्रा में बदल गया.


3610 किलो, लंबाई 108 फीट और तीन फीट चौड़ी धूपबत्ती


3610 किलो वजनी, 108 फीट लंबी और करीब साढ़े तीन फीट चौड़ी धूपबत्ती को देखने के लिए भारी संख्या में लोग जुट गए. लोगों ने धूपबत्ती का फूल बरसा कर स्वागत किया. छह महीनों के दौरान धूपबत्ती वड़ोदरा में तैयार की गई है. विशेष धूपबत्ती को बनाने में अनेक तरह की जड़ी बूटियां का इस्तेमाल किया गया है. धूपबत्ती करीब डेढ़ महीने तक अनवरत चलेगी. करीब 50 किलोमीटर क्षेत्र में धूपबत्ती खुशबू बिखरेगी.




रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए गुजरात से पहुंचेगी अयोध्या


धूपबत्ती का निर्माण गुजरात निवासी बिहाभरबाड़ ने किया है. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उष्ठान में भेंट करने के लिए धूपबत्ती का निर्माण किया गया है. देसी गाय का गोबर, देसी गाय का घी, धूप सामग्री सहित अनेक प्रकार की जड़ी बूटियों से धूपबत्ती को बनाया गया है. धूपबत्ती करीब डेढ़ महीने तक जलती रहेगी और 50 किलोमीटर क्षेत्र में खुशबू फैलाएगी. 


Exclusive: राम लला की प्राण प्रतिष्ठा में आने वालों के लिए बनी टेंट सिटी, 3,000 लोगों के रहने का इंतजाम, 6 जगह बनेगा भोजन