Ayodhya Ram Mandir Construction: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का काम तेजी से चल रहा है. राम जन्मभूमि मंदिर का लोकार्पण अगले साल जनवरी में होना है. प्राण प्रतिष्ठा समारोह को भी ऐतिहासिक बनाने की तैयारी है. राम मंदिर के भूतल में फर्श बनाने के लिए मकराना मार्बल का इस्तेमाल किया जा रहा है. मंदिर का हृदय स्थल गर्भगृह बनकर तैयार है.  श्रीराम मंदिर निर्माण समिति की बैठक का आज दूसरा दिन है. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय और मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र बैठक में मौजूद रहेंगे.


मंदिर निर्माण समिति की बैठक आज


मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि निर्माण कार्य को नवंबर और दिसंबर तक पूरा करने का डेडलाइन तय किया गया है. मंदिर निर्माण से जुड़ी संस्था एलएंडटी और टाटा कंसल्टेंसी इंजीनियरों संग मंथन किया जाएगा. मंदिर निर्माण समिति की बैठक दो शिफ्टों में होनेवाली है. बैठक में राम मंदिर निर्माण कार्य को गति देने के सिलसिले में चर्चा की जाएगी. उन्होंने बताया कि राम जन्मभूमि पथ को तैयार करने के लिए नवंबर तक का समय दिया गया है. मंदिर में परकोटे के मुख्य द्वार समेत सुविधा केंद्र को बनाए का भी डेडलाइन नवंबर रखा गया है.


चंपत राय और नृपेंद्र मिश्र होंगे मौजूद


गौरतलब है कि राम लला मन्दिर का भूतल और गर्भ गृह बनाया जा चुका है. अगल साल 2024 में मकर संक्रांति से 25 जनवरी तक चलने वाले धार्मिक अनुष्ठान के बीच राम लला की प्राण प्रतिष्ठा किए जाने का कार्यक्रम तय किया गया है. राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए देश विदेश से सभी धर्मों, पंतों और संप्रदायों के धर्म गुरुओं को निमंत्रण भेजा जाएगा. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट संत आचार्यों को मठ मंदिरों में ठहराने की व्यवस्था करेगा. देश विदेश से आए अतिथियों को ठहराने के लिए हाईटेक सुविधाओं से लैस टेंट सिटी बसाने की योजना है. 


Lok Sabah Election 2024: लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी, 2019 में जिन सीटों पर मिली हार उन पर मंथन, जानिये क्या है रणनीति