UP News: अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर की हर दिन नई तस्वीर सामने आती है. इसी बीच श्री राम जन्मभूमि मंदिर पर अब तक खर्च हुए पैसों का विवरण भी सामने आया है. राम मंदिर के निर्माण में अब तक 900 करोड रुपये खर्च हुए हैं, जबकि 3000 करोड़ रुपये अभी भी राम मंदिर ट्रस्ट के बैंक खाते में सुरक्षित हैं. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के पहले उनके सामने अक्षत चावल का पूजन होगा और उस पूजित अक्षत को भारत के 5 लाख गांव तक भेजा जाएगा.
वहीं प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला की मूर्ति की फोटो प्रसाद के साथ राम भक्तों को वितरित की जाएगी. वहीं प्राण प्रतिष्ठा के समय रामलला का श्रृंगार वस्त्र, पूजा पद्धति और मंत्रोच्चार को लेकर बनाई गई धार्मिक कमेटी ही निर्णय लेगी. वहीं श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम मंदिर आंदोलन के दौरान अपनी जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि देने का फैसला किया है. ट्रस्ट ने चल रहे पितृ पक्ष में अयोध्या में सरयू नदी के तट पर 11 दिवसीय अनुष्ठान की योजना बनाई है.
आमंत्रित के लिए प्रमुख लोगों की लिस्ट तैयार कर रहा है ट्रस्ट
अयोध्या में राम लला के अभिषेक समारोह को लेकर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. ट्रस्ट राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आमंत्रित करने के लिए 2,500 प्रमुख लोगों की लिस्ट तैयार कर रही है. इस लिस्ट में खेल जगत के लोग, पूर्व सेना कर्मी और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारियों के अलावा राम मंदिर आंदोलन के दौरान मारे गए लोगों के परिवार के सदस्य और देश के प्रमुख मंदिरों के प्रतिनिधि शामिल हैं. ट्रस्ट की तरफ से इन लोगों को अगले साल जनवरी में होने वाले राम लला के अभिषेक समारोह में आमंत्रित किया जाएगा.