Ram Mandir News: जल्द शुरु होगा राम मंदिर निर्माण का अधूरा काम, श्रद्धालुओं के लिए होंगे ये खास इंतजाम
UP News: अयोध्या में राम मंदिर के पहले चरण के निर्माण कार्य के साथ ही अब दूसरे चरण का शुरू करने की तैयारियां चल रही हैं. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से मंदिर निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा.
Ayodhya News: भगवान रामलला के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो गई है और रोजाना लाखों भक्त भगवान श्री राम लला का दर्शन पूजन कर रहे हैं और भगवान श्री राम का आशीर्वाद भी ले रहे हैं. भगवान राम लला का मंदिर तीन मंजिली का होगा जिसमें अभी तक गर्भ गृह बन करके तैयार हो गया है और भगवान राम लला को मंदिर में स्थापित भी कर दिया गया है. राम लला के मंदिर में बचे हुए कार्यों को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट जल्द ही शुरू करने जा रहा है.
रोजाना लाखों भक्त मंदिर का दर्शन पूजन कर रहे हैं तो बचे हुए मंदिर निर्माण कार्य को कैसे आगे बढ़ाया जाए इन सब विषय को लेकर के मंदिर निर्माण समिति की होने वाली दो दिनों की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि मंदिर का जो निर्माण कार्य है वह रात्रि में किया जाएगा जिससे कि रामलला के भक्तों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो. चैत्र रामनवमी में राम भक्तों की संख्या चार गुनी और बढ़ जाएगी जिसके लिए श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए दर्शन मार्ग को और भी भव्य बनाया जाएगा.
श्रद्धालुओं की सुविधाओं का रखा जा रहा ध्यान
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ अनिल मिश्रा ने बताया कि जो तीर्थ यात्रियों से संबंधित सड़के हैं उसको व्यवस्थित किया जाएगा क्योंकि चैत्र रामनवमी में भक्तों की संख्या ज्यादा होगी जिसके लिए यह कार्य जो है वह चैत्र रामनवमी से पहले ही पूरा कर लिया जाएगा. श्रद्धालुओं को कोई भी समस्या ना हो इसीलिए सड़कों को बनाया जाएगा और साथ ही साथ दर्शन भी चलता रहे इस तरीके का निर्माण कार्य किया जाएगा. भगवान राम लला के मंदिर के साथ-साथ भगवान श्री राम के समकालीन जो ऋषि थे उनका मंडप भी बनाया जा रहा है और अहिल्या देवी का भी शबरी और निषाद राज का भी मंडप बनाया जाएगा.
ये भी पढ़ें : UP Budget Session: योगी सरकार के बजट से पहले अखिलेश यादव ने उठाए 13 सवाल, पूछा- क्या ये सब मिलेगा?