Ram Mandir: अमित शाह बोले- 'अयोध्या जाने के लिए अभी से करा लें टिकट', इस तारीख को तैयार हो रहा है राम मंदिर
पुजारी ने कहा कि कर्नाटक से आने वाले श्रद्धालु का हम स्वागत करते हैं और आने वाले श्रद्धालुओं को हम दर्शन कराएंगे और उनको प्रसाद भी वितरण करेंगे.
Ayodhya Ram Mandir: कर्नाटक में एक कार्यक्रम के दौरान देश के गृहमंत्री अमित शाह ने कर्नाटक के वासियों से कहा है कि 1 जनवरी 2024 को अयोध्या जाने के लिए अभी से ही टिकट का रिजर्वेशन करवा ले क्योंकि 1 जनवरी 2024 को भगवान रामलला का दिव्य भव्य मंदिर बन करके तैयार हो जाएगा. जिसको लेकर के रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा है कि 1 जनवरी 2024 के पहले ही मंदिर बन करके तैयार हो जाएगा और शुभ मुहूर्त देखकर के जनवरी में ही भगवान रामलला को उनके दिव्य भव्य मंदिर में विराजमान किया जाएगा.
पुजारी ने कहा कि कर्नाटक से आने वाले श्रद्धालु का हम स्वागत करते हैं और आने वाले श्रद्धालुओं को हम दर्शन कराएंगे और उनको प्रसाद भी वितरण करेंगे. साथ ही कहा कि रामलला का दर्शन पूजन करें और अयोध्या में हो रहे विकास कार्य को भी देखे किस तरह से अयोध्या को सजाया और संवारा जा रहा है. वहीं, रामलला के पुजारी ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए भी कहा है कि राम मंदिर निर्माण कार्य पूरा होने से पहले ही श्री राम एयरपोर्ट का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा और आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी.
राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी ने कही ये बात
राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा, '1 जनवरी को उसके पहले ही मंदिर बन जाएगा. रही बात शुभ मुहूर्त देख करके जनवरी में ही रामलल्ला को उस दिव्य भव्य मंदिर में ही विराजमान होंगे और जैसे की दर्शन करने के लिए कर्नाटक के लोगों को आवाहन किए हैं. बहुत ही अच्छी बात है वह आए और रामलला का दर्शन करें रामलला का भव्य दिव्य मंदिर देखें और यहां का जो विकास हो रहा है अयोध्या का उसको भी देखें और उसी प्रकार से मैं आशा करता हूं तब तक एयरपोर्ट भी बन जाना चाहिए क्योंकि बाहर से आने वाले लोगों को भी सुविधा हो जाएगी. यह एक नगरी पर्यटक की दृष्टि से दिखाई देगी कुछ दिनों में और इसका जो स्वरूप बन रहा है बहुत ही अच्छा है. अमित शाह ने जो कहा है कर्नाटक में आवाहन किया है कर्नाटक के लोगों को 1 जनवरी में आइए दर्शन करिए बहुत ही अच्छी बात है उन श्रद्धालुओं का यहां पर स्वागत होगा सम्मान होगा. रामलला का दर्शन करें अयोध्या का दर्शन करें सरयू माता में स्नान करें यह सब बात जो कहा है बहुत ही अच्छी बात है. कर्नाटक के लोग आएंगे और दर्शन करेंगे और कर्नाटक के ही नहीं बल्कि और भी प्रांत के लोगों आएंगे. रामलला दिव्य भव्य मंदिर में विराजमान हो जाएंगे उनका दर्शन करने के लिए.'