Ayodhya Ram Mandir: रामपथ पर भक्तों का सैलाब, सरकार ने पुलिसकर्मियों पर लिया बड़ा फैसला, बढ़ाई तैनाती की तारीख
Ayodhya Ram Mandir: उत्तर प्रदेश के DG (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया, "बेहतर भीड़ प्रबंधन तथा बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था, ये दो चीजें थीं जो हमने यहां आने के बाद सुनिश्चित की.
Ram Mandir Darshan: अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में रामलला के दर्शन को आतुर भक्तों का रामजन्म भूमि परिसर में आना जारी है. इस बीच सरकार ने पुलिसकर्मियों की तैनाती पर बड़ा फैसला लिया है. दूसरे जिलों से अयोध्या में आई पुलिस की तैनाती की तारीख आगे बढ़ा दी गई है.
बताया गया कि पुलिसकर्मी 25 जनवरी तक अयोध्या में रहेंगे. पुलिस महानिरीक्षक कानून एवं व्यवस्था एलआर कुमार द्वारा हस्ताक्षरित पत्र में कहा गया है कि निदेशानुसार जनपद अयोध्या में दिनांक 22 जनवरी 2024 को श्रीरामजन्मभूमि में श्रीरामलला की मूर्ति की स्थापना (प्राण प्रतिष्ठा) मंदिर उद्घाटन कार्यक्रम के अवसर पर पीएम, सहित विभिन्न अतिविशिष्ट, विशिष्ट महानुभानों के प्रस्तावित आगमन, भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत शान्ति और कानून एवं व्यवस्था ड्यूटी हेतु मुख्यालय स्तर से दिनांक 23 जनवरी तक की अवधि के लिए आवंटित राजपत्रित अधिकारी, अराजपत्रित पुलिस कार्मिक, प्रशिक्षणाधीन उ.नि./ मु.आ.स.पु. व पीएसी बल में मेरठ जोन के जनपदों के आवंटित पुलिस को छोड़कर शेष राजपत्रित अधिकारी, अराजपत्रित पुलिस कार्मिक, प्रशिक्षणाधीन उ.नि./ मु.आ.स.पु. व पीएसी बल की कर्तव्य अवधि दिनांक 25 जनवरी 2024 तक बढ़ाई जाती है.
Bharat Bandh News: 16 फरवरी को भारत बंद? राकेश टिकैत ने किया बड़ा एलान, किसानों से की ये अपील
इस बीच उत्तर प्रदेश के DG (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया, "बेहतर भीड़ प्रबंधन तथा बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था, ये दो चीजें थीं जो हमने यहां आने के बाद सुनिश्चित की. शासन का निर्देश था कि किसी भी व्यक्ति को कोई असुविधा ना हो. जो भी प्रबंध रात भर में अंतर्विभागीय समन्वय से हमने किया था उसके अच्छे और सुखद परिणाम देखने को मिल रहे हैं. क्योंकि सभी श्रद्धालुओं को अपनी कतारों में लगा दिया जा रहा है और अनवरत दर्शन चल रहे हैं."
पहले दिन पांच लाख लोगों ने किए दर्शन
अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में सोमवार को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद आधी रात से ही श्रद्धालुओं का दर्शन के लिए जमावड़ा लगने लगा था और मंगलवार देर शाम तक पांच लाख से अधिक श्रद्धालु भगवान राम के बाल स्वरूप का दर्शन कर चुके थे.
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के मद्देनजर कई बार भीड़ काबू से बाहर होती दिखी लेकिन पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों ने स्थिति को तुरंत संभाल लिया और लोगो को कतार में खड़ा करवाकर भगवान राम के दर्शन कराये.