(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ram Mandir Darshan: राम मंदिर में स्थापित होगी भगवान राम की एक और प्रतिमा, सामने आई ये तस्वीर
UP News: अयोध्या में राम मंदिर 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न हो गया. अब रामलला की श्वेत वर्ण की एक और तस्वीर सामने आई है जिसमें भगवान विष्णु के 10 अवतारों को दिखाया गया है.
Ayodhya News: अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम के साथ हो गया. भगवान की प्रतिमा को गर्भग्रह में स्थापित कर दिया गया लेकिन क्या आपको पता है कि गर्भग्रह में स्थापित करने के लिए तीन प्रतिमायां बनाई गईं थीं. प्राण प्रतिष्ठा के बाद भगवान की एक और प्रतिमा की तस्वीर सामने आई है. सफेद रंग की दिख रही इस प्रतिमा को राम मंदिर के प्रथम तल में स्थापित किया जा सकता है. दरअसल मंदिर के गर्भग्रह में स्थापना के लिए तीन प्रतिमायां बनाई गईं थी. शास्त्रों में निलांबुजम श्यामम कोमलांगम का वर्णन है. जिसमें श्याम रंग वाली प्रतिमा को प्राण प्रतिष्ठा के लिए चुना गया था.
अब जो ये रामलला की सफेद रंग की प्रतिमा की तस्वीर सामने आई है ये उन्हीं तीनों प्रतिमायों में से एक है जो राम मंदिर के गर्भग्रह में स्थापित करने लिए बनाई गई थी. इस सफेद रंग की प्रतिमा को राम मंदिर के प्रथम स्थापित किया जा सकता है. इसके अलावा तीसरी प्रतिमा को राम मंदिर में स्थान दिया जाएगा.
क्या है इस सफेद रंग की प्रतिमा की खासियत
भगवान रामलला की एक और तस्वीर सामने आई है जिसमें दिख रहा है कि वह श्वेत वर्ण (सफेद रंग) की है. इसमें भगवान राम के चरणों में हनुमान जी भी विराजित हैं. इसके अलावा प्रतिमा के चारों तरफ भगवान विष्णु के 10 अवतारों के बारे में बताया गया है. इसमें भगवान विष्णु के 10 अवतार 1-मत्स्य, 2- कूर्म, 3- वराह, 4- नरसिंह, 5-वामन, 6- परशुराम, 7- राम, 8- कृष्ण, 9- बुद्ध और 10वां कल्कि अवतार की आकृतियां इस प्रतिमा में उकेरी गई हैं.
प्राण प्रतिष्ठा वाली प्रतिमा की क्या है खासियत
22 जनवरी को राम मंदिर में भगवान श्रीराम की जिस प्रतिमा को स्थापित किया गया है, यह प्रतिमा भगवान राम के बाल स्वरूप में बनाई गई है. इस प्रतिमा की ऊंचाई 51 है. इस प्रतिमा को शालग्राम पत्थर पर आकार देकर बनाया गया. इस प्रतिमा में भगवान राम की आयु 5 वर्ष बताई गई है.
ये भी पढ़ें: Republic Day 2024: गणतंत्र दिवस पर यूपी की झांकी में दिखेंगे रामलला, अवधपुरी का उत्सव आएगा नजर