Ayodhya Ram Mandir: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. लाखों भक्त भगवान राम के दर्शन करने की इच्छा रखते हैं. रामलला की प्रतिमा के अलावा भगवान राम का भव्य मंदिर भी लोगों को आकर्षित कर रहा है. 23 जनवरी से भगवान राम का दरबार भक्तों के लिए खोल दिया गया है. भगवान राम के दर्शन को आतुर श्रद्धालुओं को बारी का घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. श्रद्धालुओं की संख्या अचानक बढ़ने से जिला प्रशासन को सुगमतापूर्वक रामलला का दर्शन कराना चुनौती बन गया है. इसलिए अब चरणबद्ध तरीके से दर्शन कराने का फैसला लिया गया है. श्रद्धालुओं को ज्यादा से ज्यादा भगवान का दर्शन कराने के लिए समय में इजाफा कर दिया गया है.


रामलला के दर्शन का नया समय जारी


जिला प्रशासन ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट से दर्शन के समय में संशोधन करने का निवेदन किया था. अब गर्भगृह में विराजित रामलला के दर्शन का नया समय जारी किया गया है. श्रद्धालु राम मंदिर में भगवान रामलला के दर्शन सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक कर सकेंगे,.कम्युनिकेशन प्लान के तहत राम भक्तों की जानकारी रखी जाएगी. अलग-अलग राज्यों से राम भक्त बड़ी संख्या में अयोध्या पहुंच रहे हैं. श्रद्धालुओं को रामलला का दर्शन चरणबद्ध कराया जाएगा.


श्रद्धालुओं को चरणबद्ध मिलेगा अवसर


समाजसेवी संगठन भी राम भक्तों को अयोध्या दर्शन कराने के लिए ला रहे हैं. जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने बताया कि श्रद्धालुओं को चरणबद्ध तरीके से दर्शन की व्यवस्था होगी. श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए राम मंदिर के दर्शन का समय बढ़ाया गया है. आने वाले समय में और भी संशोधन देखने को मिल सकते हैं. राम मंदिर में आरती और भोग के समय रामलला का पट बंद रहेगा. आरती के समय भी राम भक्त दर्शन कर सकते हैं. कोशिश की जा रही है कि अधिक से अधिक राम भक्त रामलला का दर्शन कर सकें. भक्तों से अपील है कि राम मंदिर का पट खुल चुका है. राम भक्त अयोध्या चरणबद्ध तरीके से आएं. अगर किसी गांव से आ रहे हैं तो एक साथ नहीं बल्कि आए अलग-अलग आएं. 


'अपराध कैसे कहा जा सकता?', रामचरितमानस पर बयान मामले में स्वामी प्रसाद मौर्य को SC से राहत, कार्यवाही पर रोक