Ayodhya News: अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए उमड़े लोग, आस्था के सैलाब के आगे प्रशासन फेल, हांथ-पांव फूले
Ayodhya News: अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद 23 जनवरी यानी आज से मंदिर आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए. पहले ही पहुंची भीड़ से प्रशासनिक व्यवस्था धराशायी हो गई.
Ram Mandir Excitement: 23 जनवरी से आम जनता के लिए प्रभु श्री राम का दर्शन शुरू हो गया है. प्रभु श्री राम अब अपने नए और भव्य मंदिर में विराजमान हो चुके हैं. प्रभु के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ विश्व के अलग-अलग कोनों से अयोध्या पहुंच रही है. लाखों की संख्या में पहुंची इस भक्तों की भीड़ से प्रशासनिक व्यवस्थाएं धाराशायी हो गईं. सुबह 7:00 बजे से मंदिर के पट आम जनता के लिए खुले हैं लेकिन भक्तों का तांता देर रात से ही लगना शुरू हो गया था और सुबह होते-होते लाखों की संख्या में राम भक्त प्रभु श्री राम के दर्शन के लिए भक्ति पथ पर खड़े हैं.
30 दिसंबर को अयोध्या में हुए महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम भक्तों से अयोध्या 22 जनवरी के बाद आने की अपील की थी . प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि 22 जनवरी तक प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के चलते राम भक्त व्यवस्थाओं के मद्दे नजर अयोध्या ना पहुंचे हालांकि उन्होंने राम भक्तों को 22 जनवरी के बाद अयोध्या आने की अपील की थी. वहीं प्राण प्रतिष्ठा के दूसरे दिन ही आज लाखों की संख्या में राम भक्त रामलला के दर्शन करने के लिए पहुंच गए हैं.
कम पड़ गए लॉकर्स
अयोध्या में जो भी भक्त प्रभु श्री रामलला के दर्शन करने के लिए जाता है वह अंदर किसी भी प्रकार का कोई सामान नहीं ले जा सकता. मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसी चीजों को जमा करने के लिए मंदिर के बाहर हजारों की संख्या में लॉकर्स उपलब्ध है जिसमें भक्त अपने सामान रखकर अंदर दर्शन करने के लिए जाते हैं और फिर लौट कर अपना सामान लेते हैं पर आज सुबह इतनी बड़ी संख्या में राम भक्तों की भीड़ के पहुंचने के कारण अयोध्या में मौजूद लॉकर्स कम पड़ गए हैं.
कल रात से ही लगी है भीड़
22 तारीख को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के दोपहर 3 बजे अयोध्या छोड़ने के बाद कार्यक्रम में आए हुए वीवीआईपी मेहमानों ने शाम 7:00 बजे तक अयोध्या में प्रभु श्री राम के दर्शन किए और इसके बाद मीडिया को एंट्री दी गई . इस एंट्री के बाद से ही राम भक्त रात में ही हजारों की संख्या में भक्ति पथ पर रामलला के दर्शन करने के लिए खड़े थे . पुलिस को इनको रोकने के लिए बैरिकेडिंग लगानी पड़ी. बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स पूरी रात इन राम भक्तों को आगे बढ़ने से रोके रही तो वही सुबह होते-होते यह भीड़ और बढ़ती गई और देखते ही देखते लाखों की संख्या में राम भक्त इस वक्त रामलला के दर्शन करने के लिए मौजूद है.