Ram Mandir: अयोध्या (Ayodhya) में रामलला (Ramlala) के भव्य मंदिर में विराजमान होने के पहले राम मंदिर ट्रस्ट (Ram Mandir Trust) अब उनके भक्तों की सुख सुविधा की तैयारियों में जुट गया है. इसके लिए सुग्रीव किला के पास दर्शनार्थी सुविधा केंद्र का निर्माण किया गया है. इसकी क्षमता 25000 श्रद्धालुओं की है. जिनको यहीं से राम लला की सुबह दोपहर और शाम की आरती का पास मिल सकेगा. इसके साथ ही यहां पर उनके बैठने और पीने की पानी की सुविधा का भी इंतजाम होगा. यहीं नहीं यहां पर श्रद्धालुओं के सामान रखने के लिए भी मुफ्त लॉकर की व्यवस्था की गई है.
रामलला के मंदिर तक पहुंचने के लिए भक्ति मार्ग पर ये श्रद्धालु सुविधा केंद्र का निर्माण किया गया है. यहीं पर सुबह 6:00 बजे से राम लला की सुबह दोपहर और सायंकाल होने वाली आरती में शामिल होने के लिए पास मिलेगे. इसके पहले यह पास श्रद्धालुओं को रंग महल बैरियर के पास बने कैंप कार्यालय से ही मिलता था. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा कहते हैं कि सुग्रीव किला के पास दर्शनार्थियों के लिए बैठने सामान रखने के लिए मुफ्त लॉकर सुविधा और पेयजल की व्यवस्था के साथ शौचालय की सुविधा मिलेगी.
सुग्रीव किला के पास बना सुविधा केंद्र
अनिल मिश्रा ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि राम लला दर्शन मार्ग पर एक कार्यालय है जिसको हम कैंप कार्यालय कहते हैं, वहां से पास जारी होते हैं. दूसरा कार्यालय सुग्रीव किला के पास बना हुआ है, जिसको हम दर्शनार्थी आगंतुक कार्यालय कहते हैं, यहां पर भी दर्शनार्थियों को तीनों पास मिलेंगे. शाम की आरती का पाठ भी यहां पर दर्शनार्थियों को आसानी से प्राप्त हो सकता हैं. वहां पर कोई रोक टोक नहीं है. पहले आएं और पहले दर्शन के पास वहां पर उन्हें सुबह 6 बजे से मिलेंगे.
दोपहर के भोग, आरती और सायंकाल की आरती का पास भी वहीं पर उनको मिलेगा. भक्तों को इसका प्रिंट आउट लेने के लिए किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी. सुग्रीव किला के ऑफिस पर आकर वह पास पा सकते हैं. ऐसे ही जिनको चलने फिरने में असमर्थता है उनको वहां पर व्हीलचेयर भी मिलेगी. जिनको अपना सामान रखना है वहां पर उनको मुफ्त लाकर की सुविधा मिलेगी. साथ ही साथ बैठने आराम करने और शौचालय की सुविधा भी वहीं पर मिलेगी. अभी इसकी क्षमता 25 हजार दर्शनार्थियों की होगी, जिसको बाद में आवश्यकतानुसार बढ़ाया जाएगा.