रामलला प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर सज गई अयोध्या नगरी, CM योगी पहली बार करेंगे ये काम
Ram Temple Pran Pratishtha: अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने 11 से 13 जनवरी तक तीन दिवसीय उत्सव मनाने की घोषणा की है. पहले दिन से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत हो जाएगी.
Ram Temple Pran Pratishtha Anniversary: अयोध्या में रामलला के अपने भव्य मंदिर में विराजमान होने की पहली वर्षगांठ पर आज शनिवार (11 जनवरी) से तीन दिवसीय उत्सव शुरू होने जा रहा है. आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामलला का महाभिषेक कर कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे. इसके बाद परिसर स्थित अंगद टीले से पहली बार साधु-संतों व समारोह में शामिल होने वालों को संबोधित भी करेंगे. कार्यक्रम में दोनों उपमुख्यमंत्री के भी पहुंचने की संभावना है. मुख्यमंत्री तकरीबन पांच घंटे तक अयोध्या में ही रहेंगे.
पिछले साल जिस मुहूर्त में 22 जनवरी 2024 को रामलला विराजमान हुए थे उसी मुहूर्त के अनुसार इस बार प्रतिष्ठा द्वादशी उत्सव आज मनाई जाएगी. इसे लेकर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने 11 से 13 जनवरी तक तीन दिवसीय उत्सव मनाने की घोषणा की है. पहले दिन से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत हो जाएगी. इसमें गीत-संगीत, कला व साहित्य जगत की तमाम नामी गिरामी हस्तियां अपनी प्रस्तुति देंगी.
सीएम योगी करेंगे रामलला का महाभिषेक
ट्रस्ट की तरफ से इस ख़ास अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आमंत्रित किया गया था. वह सुबह 10 बजे के करीब अयोध्या पहुंच जाएंगे. प्रथम वर्षगांठ के कार्यक्रम को देखते हुए तीन दिन तक सभी तरह के पास को बंद कर दिया है. अधिक से अधिक लोग रामलला का दर्शन कर सकें इसलिए दूरदर्शन पर लाइव प्रसारण किया जाएगा.
अंगद टीला से पहली बार जनसभा को संबोधित करेंगे CM योगी
राम मंदिर की प्रथम वर्षगांठ को लेकर मंदिर परिसर को 50 क्विंटल से भी अधिक के फूलों से संजाया जा रहा है. इसके अलावा 11 नम्बर के वीआईपी गेट को भव्य तरीके से सजाया गया है. अन्य द्वारों पर भी फूलों से सजावट की गई है. इस दौरान राम मंदिर परिसर अनेकों अनुष्ठान और धार्मिक आयोजन किए जाएंगे. जिसमें आम लोगों को भी शामिल होने का मौका मिलेगा. योगी रामलला का महाभिषेक कर मंदिर परिसर स्थित अंगद टीला से पहली बार जनसभा को संबोधित भी करेंगे.
आज से शुरू हो रहे कार्यक्रम को लेकर पुलिस व प्रशासन ने सुरक्षा-व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम कर रखे हैं. मुख्यमंत्री समेत अन्य मंत्रियों के अलावा कार्यक्रम की भव्यता को देखते हुए रूट डायवर्जन भी किया गया है. महिला पुलिस कर्मियों की भी तैनाती की गई है. प्रवेश द्वारों पर नाके लगा चैकिंग की जा रही है.
'हम चाकर रघुवीर के', रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर CM योगी ने शेयर की खास तस्वीर