Ayodhya Ram Mandir: भगवान राम की नगरी में प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही राम भक्तों का सैलाब अयोध्या पहुंच रहा है. ऐसे में राम भक्तों को सहूलियत से दर्शन कराने के नाम पर तमाम तरह की धोखाधड़ी भी की जा रही है. बीते दिनों राम लला के वीआईपी दर्शन को लेकर गोरख धंधा चल रहा था. जिसको लेकर राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत रॉय ने नाराजगी जताई. इसके बाद वीआईपी दर्शन के नाम पर वसूली कर रहे कई पुलिस वालों पर गाज गिरी एक बार फिर राम लला के दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं के साथ ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है. जिसमें दो टूरिस्ट गाइड को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने गिरफ्तार किए दोनों टूरिस्ट गाइड के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है. जिसमें एक व्यक्ति का नाम अजय कुमार मौर्य है. जो बस्ती जनपद के रहने वाला है. तथा दूसरे व्यक्ति का नाम नरेंद्र पांडे है. जो नाका का रहने वाला है. पकड़े गए दोनों व्यक्ति से पुलिस पूछताछ कर रही है. पकड़े गए व्यक्तियों गलत तरीके से पास बनवाकर एडिट कर ₹1500 प्रति व्यक्ति वसूल रहे थे. हालांकि इस पूरे मामले पर बड़े रैकेट होने से इनकार नहीं किया जा सकता. पुलिस ने जिन दो लोगों को पकड़ा है. वो राम मंदिर में आरती पास और दर्शन पास को लेकर गलत तरीके से पास बना कर और उसका दुरुपयोग कर धनवाही की जा रही थी.
क्या बोले वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नगर ने बताया कि दो व्यक्तियों को रामलला के आरती और सुगम दर्शन पास को अवैध तरीके से बनवाने को लेकर गिरफ्तार किया गया है जिनसे पूछताछ में उन्होंने कबूला कि रामलला के दर्शन को लेकर वह गलत तरीके से पास बनवा रहे थे पूछताछ के आधार पर दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है और दोनों लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. लेकिन सवाल उठता है कि राम भक्तों के साथ कब तक यह धोखा घड़ी चलती रहेगी. अयोध्या में आए दिन रामलला के दर्शन के नाम पर वसूली का आरोप लग रहा है.
ये भी पढ़ें: UP News: धर्मेंद्र भारद्वाज का इंडिया गठबंधन पर बड़ा हमला, कहा- 'मुंगेरीलाल के हसीन सपने कोई भी देख ले'