अयोध्या में इस बार 25 लाख दीप जलाकर होगा भव्य दीपोत्सव, रामनगरी में दिखेगी त्रेता युग की झलक
UP News: अयोध्या में भगवान राम के राज्याभिषेक से लेकर पुष्प वर्षा, शोभा यात्रा और शहर के तमाम प्रमुख मार्गों पर झांकियां रामलला के भव्य आगमन की अद्भुत झलक दिखाने वाली है.
Ayodhya Deepotsav: साल 2017 में योगी आदित्यनाथ की सरकार आने के बाद अयोध्या में लगातार भव्य दीपोत्सव मनाने का कार्यक्रम जारी है और हर बार का दीपोत्सव पिछली बार की दीपोत्सव की अपेक्षा और अधिक भव्यता के साथ मनाए जाने की परंपरा चली आ रही है. इस बार अयोध्या में रामलला के अपने मंदिर में विराजमान हो जाने के बाद दीपोत्सव एक नया कीर्तिमान लिखने वाला है. इस बार के दीपोत्सव में 25 लाख से अधिक दीए जलाने की तैयारी अयोध्या में की जा रही है.
रामनगरी में दिखेगी अद्भुत झलक
22 जनवरी 2024 को अयोध्या में रामलला के अपने भव्य और दिव्य मंदिर में विराजमान हुए हैं. रामलला के अपने मंदिर में विराजमान होने के बाद इस बार दीपोत्सव में त्रेता युग की झलक दिखने वाली है. त्रेता युग की अयोध्या की परिकल्पना के अनुरूप इस बार अयोध्या का एक अलग रंगरूप इस दीपोत्सव में दिखने वाला है. इस बार अयोध्या में भगवान राम के राज्याभिषेक से लेकर पुष्प वर्षा, शोभा यात्रा और शहर के तमाम प्रमुख मार्गों पर झांकियां रामलला के भव्य आगमन की अद्भुत झलक दिखाने वाली है.
25 लाख दीपक जलाकर स्थापित होगा नया कीर्तिमान
योगी आदित्यनाथ की सरकार इस बार आठवीं बार दीपोत्सव मनाने जा रही है. आठवें दीपोत्सव की तैयारी अभी से शुरू हो गई है. सरकार इस बार कई नए और अनोखे आयोजन भी करने की तैयारी में है जो अयोध्या में लोगों को पहली बार देखने को मिलेगा. आपको बता दें कि पिछली बार के दीपोत्सव में अयोध्या में 21 लाख दिए हैं जलाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया गया था, वहीं इस बार 25 लाख दीपक जलाकर एक नया कीर्तिमान बनाने की तैयारी है. इस बार के दीपोत्सव की तैयारी को लेकर डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के स्वयंसेवक अभी से तैयारी में जुट गए हैं.
हाउस टैक्स वसूली में पिछड़ा कानपुर नगर निगम, अब हर दिन 2 करोड़ वसूल कर करेगा टारगेट पूरा