Ayodhya Ram mandir News: राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुए करीब 4 महीने का वक्त हो चुका है. लेकिन यहां पर राम भक्तों की भीड़ आना कम नहीं हो रही है. रोजाना के तौर पर एक से डेढ़ लाख राम भक्त राम लला के दर्शन करने के लिए अयोध्या पहुंच रहे हैं तो वहीं शनिवार और रविवार को यहां पर संख्या और अधिक हो जाती है. जिस कारण भीड़ की नियंत्रित करने के लिए ट्रस्ट उत्तर और दक्षिण दिशा में दो और प्रवेश द्वार बनाने जा रहा है.


राम मंदिर के उत्तर और दक्षिण दिशा में बनने वाले इन द्वारों के निर्माण की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम को दी गई है. राजकीय निर्माण निगम जून से इन दोनों द्वारों का निर्माण शुरू कर देगा. जानकारी के मुताबिक भीड़ को नियंत्रित करने के लिए दो और नए द्वार बनाने की तैयारी श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट कर रहा है. जिससे लोगों को रामलाल के दर्शन के समय किसी भी तरह की परेशानी न हो. 


क्या बोले राम मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष
राम मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष ने कहा कि 500 वर्षों के संघर्ष के बाद 2019 में आए कोर्ट के फैसले के बाद अयोध्या में भव्य राम मंदिर की नींव 2020 में रखी गई. उसके बाद 22 जनवरी 2024 को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई. राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में रामलला के भक्तों की भारी भीड़ अपने आराध्य को देखने के लिए पहुंच रही है और यह भीड़ आम दिनों की अपेक्षा छुट्टियों के दिनों में काफी ज्यादा बढ़ जाती है.


इसी कारण ट्रस्ट नहीं दो नए द्वार बनाकर राम भक्तों को उनके मंदिर आगमन और दर्शन को और सुगम करने के लिए ये निर्माण कराएगा. ट्रस्ट का मानना है कि इससे भीड़ तो नियंत्रित होगी ही होगी और परिसर की भव्यता भी बढ़ जाएगी.


ये भी पढ़ें: Lucknow News: लखनऊ के ऑटोनॉमस नेशनल कॉलेज में शुरू हुई एडमिशन की प्रक्रिया, जानिए किस दिन होगा एंट्रेंस टेस्ट