Ram Mandir News: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद होटल संचालकों ने बढ़ाए रेट, DM ने संचालकों से मांगी लिस्ट
UP News: अयोध्या में मनमाने तरीके से कमरे का किराया वसूले जाने की शिकायत का जिला प्रशासन ने संज्ञान लिया है. जिलाधिकारी ने होटल संचालकों की बैठक बुलाई. उन्होंने निर्धारित दर की सूची मांगी.
Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या जिला प्रशासन ने होटल और धर्मशालाओं पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. गुरुवार को जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में होटल संचालकों के साथ बैठक की. उन्होंने सभी होटल संचालकों से निर्धारित दर की सूची मांगी. होटल की तरफ से ग्राहकों को दी जा रही अतिरिक्त सुविधाओं का भी डिटेल्स उन्होंने उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह था.
निर्धारित दर से ज्यादा की वसूली का प्रशासन ने लिया संज्ञान
देश विदेश से विशिष्ट अतिथियों के अलावा बड़ी संख्या में राम भक्त भी अयोध्या पहुंचे थे. बताया जाता है कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आए राम भक्तों को होटल संचालकों ने महंगे दर पर कमरे उपलब्ध कराए थे. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह संपन्न होने के बाद भी होटल संचालकों की तरफ से मनमाना किराया की वसूली हो रही थी. निर्धारित रेट से अधिक किराए लिए जाने की शिकायत का जिलाधिकारी ने संज्ञान लिया. उन्होंने सभी होटल और धर्मशाला संचालकों की बैठक बुलाई.
बैठक में जिलाधिकारी ने होटल संचालकों से मांग ली डिटेल्स
बैठक में बढ़े हुए दामों को कम करने के निर्देश दिए गए हैं. जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने होटल के कमरों की निर्धारित दर की सूची उपलब्ध कराने को भी कहा कहा है. उन्होंने कहा कि अतिरिक्त सुविधा उपलब्ध कराने की डिटेल्स भी होटल संचालक प्रशासन को देंगे. जिलाधिकारी ने कहा कि अयोध्या धार्मिक और आध्यात्मिक नगरी के रूप में विकसित हो रही है. प्रशासन का प्रयास है कि संवाद के जरिए निर्धारित दर को बरकरार रखा जाए. होटल संचालकों ने प्रशासन का सहयोग करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की वजह से अयोध्या के होटल इंडस्ट्री में जबरदस्त चमक है. जिलाधिकारी ने होटल संचालकों को प्रशासन के निर्धारित दर से ज्यादा किराया वसूल नहीं करने की हिदायत दी.