Ayodhya Ram Mandir: मौनी अमावस्या पर रामलला के दर्शनों के लिए उमड़ी भीड़, आईजी रेंज ने खुद संभाली कमान
Ayodhya Ram Mandir: मौनी अमावस्या के मौके पर अयोध्या में भी रामलला के दर्शन पूजन को बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. श्रद्धालुओं के दर्शन को लेकर के जिला प्रशासन ने बेहतरीन व्यवस्था बनाई है.

Ayodhya Ram Mandir: महाकुंभ में भगदड़ की घटना के बीच आज मौनी अमावस्या के मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालु राम नगरी अयोध्या में भी उमड़ रहे हैं और सरयू नदी में आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य कमा रहे हैं. प्रशासन ने इसे लेकर बड़े स्तर पर तैयारियां की है. अयोध्या में आईजी रेंज प्रवीण कुमार ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा हमारे लिए सर्वोपरि हैं. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है.
मौनी अमावस्या के मौके पर अयोध्या में भी रामलला के दर्शन पूजन को बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. श्रद्धालुओं के दर्शन को लेकर के जिला प्रशासन ने बेहतरीन व्यवस्था बनाई है. जिसके तहत राम भक्त बिड़ला धर्मशाला जन्मभूमि पथ से रामलला के मंदिर में प्रवेश कर रहे हैं. दर्शन के बाद वीआईपी गेट नंबर 3 से श्रद्धालुओं की निकासी की जा रही है. श्रद्धालुओं को भी प्रशासन के इंतजाम पसंद आ रहे हैं. ग्राउंड जीरो पर ख़ुद तमाम वरिष्ठ अधिकारी दिखाई दे रहे हैं. आईजी रेंज प्रवीण कुमार ने सुरक्षा की कमान संभाली हुई है.
रामलला के दर्शनों के लिए उमड़े श्रद्धालु
अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को लेकर मास्टर प्लान बनाया गया है. जगह जगह होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं और भीड़ बढ़ने पर डायवर्जन प्लान लागू किया जाएगा. अवध क्षेत्र के लोगों की आईजी ने की प्रशंसा बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को रामनगरी में दर्शन पूजन के लिए दी वरीयता दी जा रही है. महाकुंभ के मौके पर दूर दराज से आने वाले श्रद्धालु को रामनगरी में सुगम दर्शन का मौका दिया जा रहा है.
#WATCH | Ayodhya: On security arrangements, IG Range Ayodhya, Praveen Kumar says, "A large number of devotees are coming. They are also taking a holy dip in Saryu... Tomorrow, a large number of people returning from Kumbh will also reach here... Proper traffic arrangements are… pic.twitter.com/ZX4YfPWwyq
— ANI (@ANI) January 29, 2025
आईजी रेंज ने खुद संभाली सुरक्षा की कमान
आईजी रेंज प्रवीण कुमार ने कहा कि मौनी अमावस्या के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु राम मंदिर के दर्शनों के लिए आ रहे हैं. इससे पहले वो सरयू में पावन स्नान भी कर रहे हैं. देर रात तक भी बड़ी संख्या में लोग आएं हैं. कल और आज जिस तरह लोगों की भीड़ उमड़ी है उससे उम्मीद है कि आज भी भारी संख्या में कुंभ से लोग अयोध्या की ओर रुख करेंगे. हम सबका सहयोग प्राप्त कर रहे हैं.
हमारी पहली वरीयता है कि दूर दराज के लोगों को दर्शन करने दिया जाए. हम लोग आसपास के लोग हैं हम दस दिन बाद भी कर लेंगे तो कोई दिक्कत नहीं है. हम सारी व्यवस्थाएं कर रहे हैं. ट्रैफिक रेगुलेशन भी किए जा रहे हैं. होल्डिंग एरिया भी बनाए गए हैं. ताकि व्यवस्थित रूप से लोगों को यहां लाकर दर्शन कराए जाएं. हमारे लिए सुरक्षा सर्वोपरि है. इसलिए भीड़ नियंत्रण के डायवर्जन भी तैयार किया है. यहां पर आवश्यकता के अनुसार फोर्स तैनात की जा रही है.
वाराणसी में श्रद्धालु परेशान
वहीं मौनी अमावस्या के दिन वाराणसी में भी भारी संख्या में श्रद्धालु दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान वाराणसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर खड़ी गाड़ी में एक यात्री ने कहा कि उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वो काफी देर से ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं. कई यात्रियों को ट्रेन में सीट नहीं मिली. लोगों से शांति और संयम बनाने की अपील की जा रही है.
हमने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए, पीड़ितों से मिलने के लिए संगम जा रहे- स्वामी चिदानंद सरस्वती
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
