Ramlala Pran Pratishtha: रामलला के ननिहाल से अयोध्या पहुंचा 100 टन बासमती चावल, इस नेक काम के लिए होगा इस्तेमाल
Ram Mandir Opening: अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होगा. जिसके लिए जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. पीएम मोदी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे.
Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है. हर कोई बेसब्री से राम मंदिर के उद्घाटन का इंतजार कर रहा है. प्राण प्रतिष्ठा में के लिए सभी बढ़-चढ़कर सहयोग कर रहे हैं. इसी बीच भगवान रामलला के ननिहाल छत्तीसगढ़ से 100 टन बासमती चावल की खेप अयोध्या पहुंच गई है. भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर राम भक्तों को भोजन के रूप में ये चावल वितरित किया जाएगा.
भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के लिए राम मंदिर ट्रस्ट को अब तक मसाले, चीनी, चायपत्ती, देशी घी, तेल और खाद्य सामग्री की बड़ी खेप राम भक्तों ने समर्पित की है. प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर अयोध्या 36 जगहों पर भोजनालय चलाया जाएगा. राम मंदिर ट्रस्ट और विश्व हिंदू परिषद यहां आने वाले राम भक्तों को निशुल्क भोजन उपलब्ध कराएगा. केंद्रीय भंडारण ग्राम सेवक पुरम में लगातार अनाज की बड़ी खेप पहुंच रही है.
राम मंदिर का उद्धाटन करेंगे पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्धाटन करेंगे. जिसके लिए 16 जनवरी से रामलला के विग्रह के अधिवास का अनुष्ठान भी शुरू हो जाएगा. एक दिन के बाद रामलला की प्रतिमा को नगर भ्रमण के लिए निकाला जाएगा. वहीं 18 जनवरी से प्राण प्रतिष्ठा की विधि आरंभ होगी. मंडप प्रवेश पूजन, वास्तु पूजन वरुण पूजन, विघ्नहर्ता गणेश पूजन और मार्तिका पूजन होगा.
देशवासियों से 22 को दीपावली मनाने की अपील की
पीएम मोदी ने शनिवार को अयोध्या में एक जनसभा में कहा था कि पूरी दुनिया 22 जनवरी को ऐतिहासिक राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का इंतजार कर रही है. उन्होंने लोगों से अपील की थी कि वे राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दिन को दीपावली के रूप में मनाने के लिए अपने घरों में दीपक जलाएं और क्योंकि सभी के लिए उस दिन अयोध्या आना संभव नहीं है तो इसलिए 22 जनवरी के बाद अयोध्या आएं.
ये भी पढ़ें-