Ramlala Pran Pratishtha: प्राण प्रतिष्ठा के दिन अयोध्या में जलेगा 108 मीटर उंचाई का दीपक, जानें- कब तक होगा बनकर तैयार
Ram Mandir Inauguration: राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के दिन अयोध्या में 108 मीटर ऊंचा दीपक जलाया जाएगा. अयोध्या के एक संत इस दीपक को बनवा रहे हैं. जो 20 जनवरी तक बनकर तैयार हो जाएगा.
![Ramlala Pran Pratishtha: प्राण प्रतिष्ठा के दिन अयोध्या में जलेगा 108 मीटर उंचाई का दीपक, जानें- कब तक होगा बनकर तैयार Ayodhya Ram Mandir Inauguration 108 meter high lamp light ann Ramlala Pran Pratishtha: प्राण प्रतिष्ठा के दिन अयोध्या में जलेगा 108 मीटर उंचाई का दीपक, जानें- कब तक होगा बनकर तैयार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/02/7b750b0ff8ec43064cc574ccc4822397170419460257976_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ramlala Pran Pratishtha: भगवान राम लला के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा करने की सेवा राम भक्त अलग-अलग तरीके की सेवा करना चाहता है. कोई राम भक्त तमाम पवित्र नदियों के गंगाजल ले कर आ रहा है तो, कोई अलग-अलग देशों के मिट्टी लेकर के पहुंच रहा है. अयोध्या में एक ऐसे संत हैं जो विश्व की सबसे बड़ी दीपक यानी की 28 मीटर की दीपक बनवा रहे हैं यह दीपक 20 जनवरी तक बन करके तैयार होगा और भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा यानी 22 जनवरी 2024 को इस दीपक को जलाया जाएगा और जो निरंतर जलता रहेगा.
भगवान राम लला की मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दिन 7.50 करोड़ की दीपक को जला करके एक विश्व रिकॉर्ड बनाएंगे क्योंकि अभी तक विश्व में इससे बड़ा दीपक कहीं पर भी नहीं बनाया गया है. जगतगुरु परमहंस कहते हैं कि 500 वर्षों के लंबे संघर्ष के बाद भगवान रामलला अपने मंदिर में विराजमान हो रहे हैं तो हम इस प्रकार का दीपक जला करके एक नया कीर्तिमान स्थापित करना चाहते हैं और भगवान रामलला की सेवा भी करना चाहते हैं.
दीपक की होगी 28 मीटर की लंबाई-चौड़ाई
जगतगुरु परमहंस आचार्य ने कहा की यह त्रेता युग की दीपक है जैसा कि वेदों पुराणों में भी शास्त्रों में इसका वर्णन है. उस समय में हर चीजों का आकार बड़ा होता था. उस समय की परिकल्पना करके 28 मीटर की लंबाई चौड़ाई का दीपक बन रहा है. इस दीपक के लिए सभी तीर्थ के जल मांगये गए हैं. सभी तीर्थ की मिट्टी मंगाई गई है हिमालय से हेमखंड मंगाया गया है समुद्र का जल हम स्वयं लेकर के आए हैं यह बहुत ही अद्भुत होगा सवा कुंटल शुद्ध गाय के घी से अभिषेक करके इसको तैयार किया गया है यह 20 जनवरी के पहले तैयार हो जाएगा. सरसों के तेल से 21 कुंतल सरसों के तेल से सवा कुंटल बत्ती से इसका राम ज्योति जलाई जाएगी और यह प्राण प्रतिष्ठा तक जलता ही रहेगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)