Ram Mandir Pran Pratishtha: उत्तर प्रदेश की आध्यात्मिक राजधानी के तौर पर विकसित की जा रही अयोध्या को जीरो कार्बन एमिशन युक्त ई व्हीकल परिवहन सुविधा से लैस करने की प्रक्रिया पूरी होती नजर आ रही है. आज अयोध्या को 12 इलेक्ट्रिक कार उपलब्ध करा दी गई है. ये सभी इलेक्ट्रिक कार अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर खड़ी हैं. जो आने वाले श्रद्धालुओं को राम मंदिर और अन्य मंदिरों के दर्शन पूजन के लिए उपलब्ध होंगी.
अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या को 12 इलेक्ट्रिक कार और उपलब्ध करा दी जाएंगी. सीएम योगी के मंशा के अनुरूप इस दिशा में एक विस्तृत योजना तैयार की गई थी. जिस पर अयोध्या विकास प्राधिकरण ने कार्य योजना को अंतिम रूप भी दे दिया है. इसके पहले पड़ाव में अयोध्या में चार पहिया व चार पैसेंजर की सीटिंग कैपेसिटी वाली 12 ईवी प्लस ई व्हीकल को इनरोल किया गया है. जो अब अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर पहुंच चुकी हैं.
अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन को लेकर खास तैयारी
इस प्रक्रिया में मेक इन इंडिया के तहत भारत में ही निर्मित टाटा टिगोर इवी कार को ही तरजीह दी जा रही है. दूसरी ओर अयोध्या में चीनी कंपनी द्वारा निर्मित ई कार्ट सेवा भी पिछले वर्ष हुए दीपोत्सव कार्यक्रम से जारी है. जिसकी सीटिंग कैपेसिटी 6 पैसेंजर की है. हनुमानगढ़ी और श्री राम जन्मभूमि मंदिर परिसर समेत अन्य तीर्थ स्थलों पर यात्रा करने की प्रक्रिया चल रही है.
श्रद्धालुओं के लिए टैरिफ तय
ईवी प्लस ई व्हीकल ने श्रद्धालुओं के लिए टैरिफ तय कर दिया है. 10 किलोमीटर चलने पर 250 रुपये, 20 किलोमीटर चलती है तो 400 रुपये और 6 घंटे के लिए अगर आप ईवी प्लस गाड़ी बुक करते हैं तो 1500 रुपये देने होंगे. वहीं 8 घंटे के लिए बुक करते हैं तो 80 किलोमीटर के लिए 2000 रुपये चुकाने पड़ेंगे.
ईवी प्लस व्हीकल के सुपरवाइजर दिलीप पांडे ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण पूरा हो चुका है. जैसे-जैसे श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ेगी उनको देखते हुए इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों की यहां पर व्यवस्था बनाई गई है. जिसमें हमारी कंपनी जीपी प्लस के नाम से कैप चलाएगी. अभी 12 गाड़ी आई हैं और 22 जनवरी को भी 12 गाड़ी आ जाएंगी.
ये भी पढ़ें-