Ramlala Pran Pratishtha: 12 साल के बाल योगी सूरज दास ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का न्योता ठुकरानेवालों को आड़े हाथों लिया है. हनुमानगढ़ी के महंत सूरज दास ने कहा कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा बीजेपी, पीएम मोदी और मुख्यमंत्री योगी का कार्यक्रम नहीं है. उन्होंने कहा कि निमंत्रण पानेवाले सौभाग्यशाली थे लेकिन उन्होंने ऐतिहासिक अवसर को गंवा दिया. राहुल गांधी का नाम लिए बिना बाल योगी ने कहा कि 'भारत जोड़ो यात्रा' कर रहे हैं. राम को नहीं मानने वाले कैसे देश जोड़ो यात्रा पर निकले हैं. 


राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' पर 12 साल के बाल योगी


बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. रामलला 22 जनवरी को टेंट से निकलकर महल में विराजमान होंगे. 22 जनवरी को अयोध्या में देश विदेश से श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या पहुंचेगी. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पीएम मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत शामिल होंगे. वीआईपी मेहमान भी ऐतिहासिक पल के साक्षी बनेंगे. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से आयोजन में शामिल होने का न्योता कांग्रेस को भी दिया गया था.






 


'जो राम को नहीं मानते वो कैसे देश जोड़ो यात्रा पर निकले हैं'


कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने बीजेपी और आरएसएस का कार्यक्रम बताकर निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया. उन्होंने अधूरे मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के औचित्य पर भी सवाल उठाए. बाल योगी सूरज दास ने किसी कारणवश अयोध्या नहीं आने वालों को संदेश दिया है. उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को संकीर्तण करें, दीपक जलाएं और आयोजन को दीपोत्सव की तरह मनाएं. 12 साल के बाल योगी सूरज दास संस्कृत में धारा प्रवाह स्तुति और श्लोक सुनाते हैं. प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन संपन्न होने के बाद राम मंदिर को खोल दिया जाएगा. गुरुवार को राम मंदिर के गर्भगृह में रामलला का विग्रह स्थापित कर दिया गया. राम भक्तों को अब 22 जनवरी का इंतजार है. 22 जनवरी 2024 का दिन इतिहास के पन्नों मे्ं दर्ज हो जाएगा.   


Ram Mandir News: 'श्री राम ने किया हमारे कुल का उद्धार', प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सारस्वत समाज का हवन-पूजन