Ram Mandir Inauguration: अयोध्या (Ayodhya) में भव्य राम मंदिर (Ram Mandir) के उद्घाटन की तैयारियां चल रही हैं. मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए देश की जानी-मानी और वीवीआईपी हस्तियों को न्योता भेजा रहा है. इस कड़ी में साउथ फ़िल्मों के सुपर स्टार अभिनेता रजनीकांत (Rajnikanth) को भी प्राण प्रतिष्ठा का न्योता दिया गया है.
बीजेपी नेता रा. अर्जुनमूर्ति ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स के ज़रिए इसकी जानकारी दी है. इसके साथ उन्होंने एक फ़ोटो भी शेयर की है, जिसमें अभिनेता को राम मंदिर को न्योता दिया जा रहा है. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए बीजेपी नेता ने तमिल भाषा में कैप्शन में लिखा है और अभिनेता उनकी मुलाक़ात का अनुभव साझा किया है. उन्होंने कहा कि श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से उन्हें आमंत्रित करते हुए मुझे बहुत ख़ुशी हुई.
पीएम मोदी करेंगे प्राण प्रतिष्ठा
अयोध्या में भव्य राम मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां चल रही है. 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों प्राण प्रतिष्ठा होगी. इस समारोह में शामिल होने के लिए देशभर से तमाम दिग्गज हस्तियों को निमंत्रण दिया जा रहा है. ट्रस्ट के मुताबिक़ इस समारोह में क़रीब चार हज़ार साधु संतों को निमंत्रण पत्र भेजा गया है. इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी तमाम दिग्गज हस्तियों को भी न्योता दिया है.
इन्हें भी दिया गया है निमंत्रण
अभिनेता रजनीकांत के अलावा जिन दूसरी फ़िल्मी हस्तियों को प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के न्योता दिया गया है उनमें बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित, अनुपम खेर, अक्षय कुमार, चिरंजीवी, मोहनलाल, धनुष, ऋषभ शेट्टी और निर्देशक संजय लीला भंसाली, रोहित शेट्टी, राजकुमार हीरानी जैसे लोग शामिल हैं.
22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने कई मेहमान आएंगे. ऐसे में ट्रस्ट की ओर से बिना निमंत्रण पत्र के उस दिन अयोध्या न आने की अपील की गई है. ट्रस्ट की ओर से कहा गया है कि प्राण प्रतिष्ठा के दिन सिर्फ़ वहीं लोग आएं जिन्हें न्योता दिया गया है.