Ramlala Pran Pratishtha: 22 जनवरी को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में प्रभु रामलला के श्रीविग्रह स्थापना व लोकार्पण कार्यक्रम को लेकर लगातार तैयारियां चल रही हैं. इस कार्यक्रम को लेकर प्रशासन के आलाधिकारियों व श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों के बीच एक समन्वय बैठक हुई.


इस बैठक में प्रशासन की ओर से अयोध्या के मंडलायुक्त गौरव दयाल, जिलाधिकारी नितीश कुमार, एडीजी लखनऊ जोन पीयूष मोर्डिया, आईजी अयोध्या रेंज प्रवीण कुमार, एसएसपी राजकरण अय्यर समेत कई अन्य आला अधिकारियों ने ट्रस्ट के पदाधिकारियों संग बैठक कर लाइन ऑफ एक्शन के बारे में जाना. बैठक में वीवीआईपी मूवमेंट के लिए स्पेशल ट्रैफिक कॉरीडोर समेत यातायात संचालन को लेकर कई अहम विषयों पर विचार-विमर्श किया गया.


अयोध्या के कमिश्नर गौरव दयाल ने बैठक में बताया कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखते हुए प्रमुख अधिकारियों व ट्रस्ट के सद्स्यों के साथ बैठक की गई है. जिसमें इस बात की जानकारी ली गई कि आयोजन में आगंतुकों के सिटिंग, मूवमेंट, स्टे समेत अन्य व्यवस्थाओं को लेकर ट्रस्ट द्वारा की गई तैयारियों से संबंधित जानकारी ली गई. पूरे प्लान को फाइनल करने के पहले 2 से 3 बड़ी बैठकों का आयोजन किया जाएगा, जिसके जरिए 22 जनवरी को होने वाले मुख्य कार्यक्रम में करीब 8 हजार आमंत्रित आगंतुकों की सफल मेजबानी का मार्ग प्रशस्त होगा.


अतिथियों के स्वागत को लेकर चर्चा 
जानकारी के मुताबिक संत समाज के करीब 5000 लोगों को इस कार्यक्रम में बुलाया गया है जो कि विभिन्न माध्यमों के जरिए यात्रा करके अयोध्या पहुंचेंगे और उनके रहने व यात्रा को देखते हुए मूवमेंट के संचालन के लिए अंतिम कार्ययोजना का निर्माण किया जाएगा. इसके अतिरिक्त, आमंत्रित वीवीआईपी आगंतुकों के मूवमेंट समेत अन्य कार्यक्रमों की जानकारी को इकठ्ठा कर सही रूप में संचालन की व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए भी रोडमैप बनाया जाएगा.


रिहाइशी भवनों को होम स्टे में कन्वर्ट किया
जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि अयोध्या आने वाले आगंतुकों के रहने के लिए 500 रिहायशी भवनों को होम स्टे में कन्वर्ट किया गया है. इससे अयोध्या में 21-22 सौ कमरे होम स्टे के तौर पर श्रद्धालुओं व पर्यटकों के लिए होंगे, जिन्हें होली अयोध्या नाम के गूगल प्ले स्टोर बेस्ड ऐप के जरिए एक्सेस किया जा सकता है. उन्होंने कहा 22 जनवरी के कार्यक्रम में वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए स्पेशल कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा. यह कॉरिडोर अयोध्या एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन समेत अयोध्या के प्रमुख क्षेत्रों को वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान आपस में जोड़ेगा.


ये भी पढ़ें: In Pics: बनारस में मौसम ने ली करवट, ठंड और बारिश के बीच दिन में छाया घना कोहरा, देखें तस्वीरें