Ramlala Pran Pratishtha: अयोध्या में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राम भक्तों में खासा उत्साह है. प्राण प्रतिष्ठा की तारीख नजदीक आती जा रही है और राम भक्त अलग-अलग तरीके से भगवान रामलला को कुछ न कुछ उपहार भेंट कर रहे हैं. आज मध्य प्रदेश के एक राम भक्त ने भगवान रामलला के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के लिए एक अखंड ज्योति दान की है. ये अखंड ज्योति जयपुर और उदयपुर के कारीगरों ने बनाई है. 


भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में 7 दिनों तक जो लगातार पूजा होगी उसमें इस अखंड ज्योति को प्रचलित किया जाएगा और प्राण प्रतिष्ठा के बाद इसको मंदिर में स्थापित कर दिया जाएगा. इस अखंड ज्योति की खास बात ये है कि ये मंदिर के आकार का बना हुआ है और यह लगभग 5 किलो का है. जिसकी लागत 5 लाख बताई जा रही है. राम भक्त शैलेन्द्र सोनी ने बताया कि ये अखंड ज्योति जयपुर और उदयपुर के कारीगरों ने मिलकर तैयार की है. रतलाम मध्य प्रदेश से इसको श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के लिए लेकर आए हैं.


5 किलो वजनी शुद्ध चांदी से बनाया


उन्होंने बताया कि ये 5 किलो वजनी शुद्ध चांदी से बनी हुई है. इसका दीपक एक बार प्रज्वलित करने पर 72 घंटे निरंतर जल सकता है. इसके अंदर जो वाट लगे हुए हैं एक साल तक उसको बदलने की आवश्यकता नहीं है. उसमें दीपक से निकलने वाले लौ से जो काला धुआं होता है वह नहीं होगा उसके अंदर ही रहेगा. 7 दिनों की जो पूजा होगी उस समय से इसको प्रज्ज्वलित किया जाएगा. पूजा पूर्ण होने के बाद इसको गर्भगृह के अंदर श्री राम भगवान जी के पास विराजमान किया जाएगा. 


इसका नाम श्री राम अखंड ज्योति


नृत्य गोपाल दास के शिष्य पुनीत राम दास ने बताया कि इसका नाम श्री राम अखंड ज्योति है. एक बार घी भरने पर दीया 5 दिन तक लगातार जलता रहेगा. ये अखंड ज्योति मंदिर के आकार का बना हुआ है. मन्दिर के मार्बल में कोई छति नहीं होगी. ये दीया कुल वजन 5 किलो चांदी का है और ये 5 लाख की लागत से तैयार हुआ है. 


ये भी पढ़ें- 


UP Politics: बसपा सुप्रीमो के समर्थन में केशव प्रसाद मौर्य! समाजवादी पार्टी को बताया गुंडों की पार्टी