Ram Mandir Inauguration: राम मंदिर उद्घाटन से पहले बढ़ी 'जय श्रीराम' लिखीं टोपियों की डिमांड, अमरोहा के नसीम को मिला बड़ा ऑर्डर
Ramlala Pran Pratishtha: रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्सव का माहौल है. अमरोहा के टोपी बनाने वाले नसीम बैग को उद्घाटन वाले दिन पहने जाने वाली जय श्री राम लिखी टोपियो का बड़ा ऑर्डर मिला है.
![Ram Mandir Inauguration: राम मंदिर उद्घाटन से पहले बढ़ी 'जय श्रीराम' लिखीं टोपियों की डिमांड, अमरोहा के नसीम को मिला बड़ा ऑर्डर Ayodhya Ram Mandir Inauguration Amroha artisan order to making ram name caps ann Ram Mandir Inauguration: राम मंदिर उद्घाटन से पहले बढ़ी 'जय श्रीराम' लिखीं टोपियों की डिमांड, अमरोहा के नसीम को मिला बड़ा ऑर्डर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/10/12a8b1ed68d9673c1664fb9b69aaf8f81704871809302898_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ramlala Pran Pratishtha: इन दिनों पूरे देश में रामोत्सव की धूम है. हर कोई राम के काज में जुटा हुआ है. राम मंदिर में रामलला की विग्रह प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां जोरों शोरों से की जा रही हैं. प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर प्रदेश सरकार तैयारियों मे जुटी है. इधर अमरोहा में राम मंदिर उद्घाटन को लेकर राम भक्तों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. अमरोहा के कारीगर को राम नाम की टोपियों को बनाने का बड़ा ऑर्डर मिला है.
अमरोहा के टोपी बनाने वाले नसीम बैग को उद्घाटन वाले दिन पहने जाने वाली जय श्री राम लिखी टोपियो का बड़ा ऑर्डर मिला है. नसीम बैग ने बताया कि उन्हें 40 हजार टोपिया भगवान श्री राम की मूर्ति के साथ लिखकर बनाने का ऑर्डर दिल्ली से मिला है जो अयोध्या जायेगी टोपियां भगवान राम के मंदिर के उद्घाटन वाले दिन भक्त पहनेंगे.
प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राम भक्तों में उत्साह
पूरा देश इस वक्त 22 जनवरी का बेसब्री से इंतजार कर रहा है, 500 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद अब रामलला मंदिर में विराजमान होने जा रहे हैं. 22 जनवरी को रामलला की प्रतिमा को गर्भग्रह में बने आसन पर स्थापित किया जाएगा. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर हर कोई उत्साहित नजर आ रहा है. सभी राम भक्त कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे हुए हैं.
राम नाम की टोपियां बनाने का मिला ऑर्डर
देश के प्रधानमंत्री ने भी 22 जनवरी को देश की आवाम से दीपावली के जैसे दिन के रूप में मनाने की अपील की है वहीं, अमरोहा के रहने वाले वसीम बैग ने बताया कि यह बहुत ही खुशी की बात है कि अयोध्या में पहने जाने वाली भगवान जय श्री राम की टोपी अमरोहा में बनाने का आर्डर मिला है क्योंकि इससे एक महीने का बहुत बड़ा रोजगार मिला है. जिसको लेकर हम बहुत खुश है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)