Ramlala Pran Pratishtha: सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की छोटी बहू और बीजेपी नेता अपर्णा यादव (Aparna Yadav) को भी अयोध्या में होने वाले राम मंदिर के उद्घाटन और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण मिला है. वहीं अपर्णा यादव ने ने कहा कि मुलायम सिंह जीवित रहते और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का न्योता मिलता तो जरुर जाते. अपर्णा यादव ने पीटीआई के सवालों का जवाब दे रही थीं. सवाल पूछा गया था कि क्या मुलायम सिंह श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के न्योते पर 22 जनवरी को होने जा रहे आयोजन में शिरकत करते. उन्होंने जोर देकर कहा कि मुलायम सिंह कार्यक्रम में शामिल होने अयोध्या जाते.


प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन पर क्या बोलीं अपर्णा यादव?


कांग्रेस के निमंत्रण ठुकराने पर भी अपर्णा यादव ने प्रतिक्रिया दी. बता दें कि कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शिरकत करने से इंकार कर दिया है. उन्होंने बीजेपी और आरएसएस का कार्यक्रम बताते हुए न्योते को सम्मानपूर्वक अस्वीकार कर दिया. अपर्णा यादव ने कहा कि कांग्रेस की संकीर्ण मानसिकता का उदाहरण है. उन्होंने कहा कि रामलला का कार्यक्रम है. प्राण प्रतिष्ठा को पार्टी विशेष से जोड़कर देखना ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि राम मंदिर का निर्माण सुप्रीम कोर्ट के फैसले से हो रहा है.






निमंत्रण ठुकराने पर कांग्रेस को भी लिया आड़े हाथ


राम जन्मभूमि-बाबरी विवाद मामले की अदालत में लंबी सुनवाई चली है. दोनों पक्षों की तरफ से जिरह की गई है. दलीलों को सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने राम जन्मभूमि-बाबरी विवाद पर फैसला सुनाया. अपर्णा यादव ने कहा कि हर सनातन व्यक्ति, हर भारतीय का राम मंदिर है. राम की आस्था रखनेवालों का मंदिर है. राम मंदिर किसी पार्टी विशेष का नहीं है. विपक्षी नेताओं और राजनीतिक दलों का बीजेपी पर दोषारोपण करना मानसिकता को दर्शाता है. उन्होंने पीएम मोदी की अगुवाई में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होने पर गर्व जताया.   


UP News: 'राम भक्तों के हत्यारे हैं...खून की नदी बहा दी', शिवपाल यादव के बयान पर भड़के योगी के मंत्री