UP News: अयोध्या में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी जोर शोर से चल रही है. 22 जनवरी को रामलला भव्य मंदिर में विराजमान हो जाएंगे. तारीख नजदीक आने के साथ राम भक्तों का उत्साह बढ़ता जा रहा है. राम के भक्त जल्द से जल्द मनोकामना पूरी होने की उम्मीद कर रहे हैं. रामलला के मंदिर में विराजमान होने से पहले अयोध्या को सजाया संवारा जा रहा है. अयोध्या की गलियां-सड़कें और बाजारों को राम मय किया जा रहा है. धर्म पथ से होते हुए राम पथ होते हुए आगे बढ़ने पर अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा.


राम मंदिर निर्माण से अयोध्या को लगे विकास के पंख


रामायण से जुड़ी अलग-अलग कलाकृतियां मन को मोह लेंगी. अलग-अलग देवी देवताओं की प्रतिमा बनाई गई हैं. सड़क किनारे अलग-अलग स्तंभ भी बनाए गए हैं. धर्मनगरी का एहसास दिलाने के लिए बदलाव किया जा रहा है. देवी देवताओं की तस्वीरों को दीवारों पर उकेरा गया है. कलाकृतियों को देखने के बाद बार-बार अयोध्या आने का मन करेगा. 30 दिसंबर को अयोध्या दौरे पर आए पीएम मोदी ने रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट का उद्घाटन किया. रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करने के साथ उन्होंने नई ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई.


सड़क किनारे उकेरी गईं रामायाण की कलाकृतियां


अयोध्या आगमन पर पीएम मोदी ने रोड शो भी किया. रोड शो के दौरान पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया. पीएम मोदी ने भी हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया. पीएम मोदी को देखने सड़क के दोनों तरफ लोगों की लंबी कतार दिखाई दी. जनवरी में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद राम की नगरी पूरी तरह बदली हुई दिखाई देगी. राम पथ और प्रमुख सड़कों की दुकानों के शटरों पर हिंदू प्रतीकों की कलाकृतियां उकेरी गई हैं. कलाकृतियों में श्री राम के नारे और स्वास्तिक चिन्ह भी शामिल हैं. 


'22 जनवरी को मनाएं पूरे देश में दिवाली, जिन्हें निमंत्रण वही आएं अयोध्या', पीएम मोदी ने रामभक्तों से की अपील