Ram Mandir News: आज से नए वर्ष 2024 की शुरुआत हो गई है. इस वर्ष भगवान श्रीराम भी अपने भव्य मंदिर में विराजमान होने वाले हैं. 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अयोध्या में श्रीराम मंदिर का उद्घाटन किया जाएगा. मगर विपक्ष राम मंदिर उद्घाटन के नाम पर बीजेपी पर राजनीति करने का आरोप लगा रहा है. इस मामले में अब पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना ने विपक्ष पर पलटवार किया है. भड़ाना ने राम मंदिर मामले में विपक्ष को राजनीति न करने की सलाह दी है.


पूर्व सांसद और रालोद नेता अवतार सिंह भड़ाना ने कहा कि ये हमारे लिए गर्व की बात है कि 500 साल बाद हमारा सपना पूरा हो रहा है और अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य और दिव्य मंदिर बन रहा है. अयोध्या में भगवान राम विराजमान होने वाले हैं. इसको राजनीतिक रंग न दिया क्योंकि यह हमारी 500 वर्षों की तपस्या है. न जाने कितने लोगों ने राम मंदिर निर्माण को लेकर अपना बलिदान दिया है.  


अवतार सिंह भड़ाना ने क्या कहा?


उन्होंने आगे कहा कि राम मंदिर हमारी आस्था और आत्मा का मंदिर है. हमारे देश की जनता भोली है पर मूर्ख नहीं है, वह सब जानती है कि किसने राम मंदिर के लिए बलिदान दिया है. कुछ लोग हैं जो सत्ता और शासन के बल पर लोगों को भ्रमित करना चाहते हैं. इनका कहना है कि जिन लोगों ने राम मंदिर निर्माण के लिए बलिदान दिया है उनको याद किया जाना चाहिए क्योंकि वही सच्चे हकदार हैं. 


अयोध्या में 22 जनवरी को होगा कार्यक्रम


यूपी के अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा (अभिषेक) का समारोह होगा. इस कार्यक्रम के लिए 4000 साधु-संतों के साथ-साथ ढाई हजार से ज्यादा गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया है. इस मौके पर एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं के अयोध्या पहुंचने की उम्मीद है. हालांकि इस कार्यक्रम को लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी देखने को मिल रही है. 


ये भी पढ़ें- 


UP Politics: 'मुसलमान बहुत दुखी है, BJP के झांसे में नहीं आएंगे', सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने बोला तीखा हमला