Ram Mandir Inauguration: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों के बीच पूरी अयोध्या राममय नजर आ रही है. अयोध्या की हर दुकान, हर मकान, हर सड़क, हर रास्ते पर सिर्फ जय श्रीराम की आध्यात्मिक अनुभूति महसूस की जा रही है. विरासत और आधुनिकता का समावेश बैठाती नव्य अयोध्या इस वक्त श्रद्धालुओं को दिख रही है.
अयोध्या में रामपथ की दुकानों पर फहर रही राम पताका बरबस ही अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं. सरयू के घाटों पर श्रीराम की स्तुतियां, भजन और मंदिर निर्माण के लिए हुए अथक संघर्ष के विजय गीत गूंज रहे हैं. रामघाट से अयोध्या में प्रवेश करते समय दिख रही रौनक दीवाली सी अनुभूति भी करा रही है. यूपी सरकार रामनगरी में त्रेतायुगीन वैभव का अहसास करा रही है . अयोध्या को सजाने में छोटी से छोटी चीजों का ध्यान रखा जा रहा है. रोड चौड़ीकरण के बाद जब नए सिरे से दुकानें सजाई गईं तो उसके शटर पर भी राम-जयश्रीराम और ध्वजा की आकृति बनाई गई.
हर तरफ 'जय श्रीराम' की गूंज
यहां जीर्णोद्धार किए जा रहे मकान-दुकान और मंदिरों पर लगाए जाने वाले पत्थरों पर भी जय श्रीराम की गूंज है. हनुमानगढ़ी से पहले सब्जी मंडी के समीप सप्तसागर कॉलोनी के पास के मकान हों या तुलसी उद्यान के पीछे की कॉलोनी, यहां पर भी लगाए गए दरवाजे रामनाम से अतिथि देवो भव के रूप में स्वागत कर रहे हैं. किसी मकान के दरवाजे पर श्रीराम तो किसी पर गजानन महराज की फोटो लगी है. रामनगरी में ठहरने वालों के लिए बनाए गए होम स्टे-गेस्ट हाउस आदि पर इसी आकृति से आगन्तुकों का स्वागत हो रहा है.
इधर, गाजियाबाद भी रामोत्सव को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. गाजियाबाद जेल में इन दिनों रामोत्सव का जश्न है, जेल में धार्मिक कार्यक्रमों का अयोजन किया जा रहा है. जेल में बंद कैदियों को प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाने के लिए जेल प्रशासन तैयारियों मे जुटा हुआ है.
ये भी पढ़ें: Uttarakhand News: मुख्यमंत्री को मिलने वाले तोहफो की होगी नीलामी, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दिये निर्देश