Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या श्री राम जन्मभूमि मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले राममय हो गई है. पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. 22 जनवरी 2024 को प्राण प्रतिष्ठा से पहले 30 दिसंबर को पीएम मोदी अयोध्या को कई सौगात भी देने वाले हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या दौरे से पहले पूरे शहर को फूलों से सजाया गया है.


पीएम मोदी अयोध्या में श्रीराम एयरपोर्ट और नवनिर्मित रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करने वाले हैं. बीते दिन ही अयोध्या के नवनिर्मित रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अयोध्या धाम जंक्शन किया गया है. पीएम के दौरे को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भी पीएम मोदी मुख्य अतिथि होंगे.  


फूलों से सजाई जा रही राम नगरी


प्रधानमंत्री के दौरे से पूर्व श्रीराम जन्‍म भूमि मंदिर को जोड़ने वाले सभी प्रमुख मार्गों पर रामायण काल के प्रमुख प्रसंगों का मनमोहक चित्रण कराने की दिशा में सरकार के प्रयासों में तेजी लाई जा रही है. अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की ओर जाने वाले सभी प्रमुख मार्गों की दीवारों को कंकड़-पत्थर से बनी कलाकृतियों से सजाने का कार्य भी शुरू कर दिया है. 






मुख्य सड़क पर लगाए सूर्य स्तंभ 


इस कार्य को पूर्ण करने के लिए एजेंसी निर्धारण की प्रक्रिया जारी है और माना जा रहा है कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पूर्व कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा. इसके साथ ही प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले अयोध्या की एक मुख्य सड़क को सूरज की थीम वाले सूर्य स्तंभों से सजाया गया है. तीस फुट ऊंचे प्रत्येक स्तंभ में एक सजावटी गोला है, जो रात में लाइट जलने पर सूर्य जैसा दिखता है. प्रत्येक स्तंभ पर एक विशेष फाइबर से बना सजावटी आवरण है, जिसमें ‘जय श्री राम’ का नारा, भगवान हनुमान की गदा और अन्य सजावटी चीजें प्रदर्शित की गई हैं.


ये भी पढ़ें- 


Ramlala Pran Pratishtha: प्राण प्रतिष्ठा के समय गर्भगृह में मौजूद रहेंगे ये 5 लोग, सबसे पहले करेंगे रामलला के दर्शन