Ayodhya Traffic: कल अयोध्या के ये रूट रहेंगे डायवर्ट, इन रास्तों पर बंद रहेगा ट्रैफिक, प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी
Ayodhya News:पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे को देखते हुए अयोध्या में प्रशासन ने ट्रैफिक प्लान तैयार किया है. जिसके तहत कई मार्गों पर प्रवेश के लिए मनाही रहने वाली है. पीएम मोदी यहां करोड़ों की सौगात देंगे.
Ayodhya Traffic Divertation: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को प्रभु श्रीराम नगरी अयोध्या दौरे पर आ रहे हैं. वे अयोध्या में नव निर्मित एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे. अयोध्या में वे जनसभा और रोड शो करने वाले हैं. जिसके देखते ट्रैफिक प्रशासन ने डायवर्जन प्लान तैयार किया है. जिसके तहत प्रशासन ने मार्गों में प्रवेश प्रतिबंध लगाया है. हालांकि प्रशासन ने इस डायवर्जन में इमरजेंसी सेवा के वाहनों को छूट दी है.
जनपद अयोध्या में प्रस्तावित वीवीआईपी कार्यकम को देखते हुए 29 दिसंबर को समय 20:00 बजे से 30.12.2023 को कार्यक्रम की समाप्ति तक डायवर्जन प्लान लागू किया गया है. हैदरगढ़ बड़ा चौराहा से नई सडक असंन्द्रा एवं भिटरिया की ओर वाहनों को नहीं जाने दिया जायेगा. किसान पथ से वाहनों को अयोध्या रोड पर नही आने दिया जायेगा, उक्त वाहन किसान पथ से पूर्वान्चल एक्सप्रेस-वे होते हुए अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे.
चौपुला- लखनऊ की ओर से आने वाले वाहनों को रामनगर तिराहा थाना कोतवाली नगर होते हुए मसौली, रामनगर की ओर डायवर्ट किया जायेगा. सफदरगंज चौराहा- लखनऊ की ओर से आने वाले वाहनों को बदोसराय चौराहा से मरकामऊ से चौकाघाट की ओर डायवर्ट किया जायेगा. इसी तरह नारायण ढाबा-लखनऊ की ओर से आने वाले वाहनों को भिटरिया से हैदरगढ की तरफ डायवर्ट किया जायेगा. यानी किसी भी वाहन को अयोध्या की ओर नही जाने दिया जायेगा.
इमरजेंसी वाहनों को रहेगी छूट
चौकाघाट से वाहनों को बदोसराय-मरकामऊ की ओर नहीं जाने दिया जायेगा, उक्त वाहनों को रामनगर से फतेहपुर रोड की ओर डायवर्ट कर दिया जायेगा. जो किसान पथ होते हुए अपने गन्तव्य की ओर जा सकेगें. साथ ही रामनगर से बाराबंकी शहर की ओर वाहन भी आ सकते है. इस डायवर्जन के दौरान इमरजेंसी सेवा के वाहनों को नही रोका जायेगा. 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खास रहने वाला है. इस दौरे पर वह अयोध्या को 15,700 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने वाले हैं. इसके अलावा वे दो नई अमृत भारत व छह नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे.
ये भी पढ़ें: UP Road Accident: यूपी में कोहरे का कहर, सड़क हादसों में 16 की मौत, 30 घायल, 17 उड़ाने रद्द, 40 से ज्यादा ट्रेन लेट