Ramlala Pran Pratishtha: अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम जोरों पर हैं जहां प्रधानमंत्री मोदी आगामी 22 तारीख को भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे. वहीं, कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए प्रदेश सरकार अयोध्या नगरी को दुल्हन की तरह सजा रही है. तो वहीं बस्ती में परिवहन विभाग ने सरकारी बसों में राम भजन बजाने के निर्देश दिए हैं.
प्रदेश में सभी विभाग अपनी-अपनी भागीदारी के लिए अलग अलग तरीके से अपना योगदान दे रहे है. परिवहन विभाग भी कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए पूरी तरह जुट गया है जहां परिवहन की बसों में राम धुन बजाने के निर्देश भी जारी हो गए हैं. जिसको लेकर सभी सरकारी बसों में रामधुन भजन से यात्री काफी खुश हैं. एआरएम भटनागर ने बताया की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान बसों की संख्या बढ़ाई जाएंगी, डिपो से 14 सरकारी बस भी संचालित होंगी, साफ-सफाई के निर्देश भी जारी किए गए हैं.
बसों में बज रही राम धुन की बीप
बस्ती बस डिपो के एआरएम आयुष भटनागर ने बताया कि अयोध्या में बन रहे भगवान श्री राम के मंदिर के उद्घाटन में प्राण प्रतिष्ठा के लिए हमारे वहां ऐसा सिस्टम बनाया गया है कि हमारे यह से सभी अयोध्या जाने वाली गाड़ियों में रामधुन की बीप बज रही है, जो गाड़िया अयोध्या जा रही हैं. वह तो जाएंगे ही लेकिन आवश्यकता के अनुसार हम अतिरिक्त गाड़ियां भी अयोध्या जाने के लिए लगाएंगे.
सरकारी बसों में राम भजन चलाने के निर्देश
प्राण प्रतिष्ठा को लेकर परिवाहन विभाग ने सभी सरकारी बसों में राम भजन करने का निर्देश भी जारी कर दिया गया है. जिला मुख्यालय से निकलने वाली सभी गाड़ियों में राम भजन की गूँज सुनाई दे रही है. यात्री भी राम भजन को सुनते हुए आंनदमय होकर अनान्द लेते हुए सफर कर रहे हैं. जिले से अभी तक जितनी भी बसें चल रही हैं सभी राम मय हो चुकी हैं.
22 तारीख को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अक्षत और हल्दी गांव-गांव और मोहल्लों में वितरण किया जा रहा और प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन अपने घरों के सामने दीप जलाने की भी अपील की जा रही है. एबीपी टीम ने बस अड्डों पर पहुंच कर सरकार द्वारा आदेशित बसों में बजने वाले राम भजन को सही पाया जहां यात्रियों ने सरकार की सरहना करते हमेशा ही रामधुन बजाने का सरकार से निवेदन भी किया.
ये भी पढ़ें: Ramlala Pran Pratishtha: अयोध्या में लाखों श्रद्धालु कर रहे हनुमानगढ़ी के दर्शन, बढ़ रही लड्डू की डिमांड