Ramlala Pran Pratishtha: अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर सियासी बयानबाजी तेज है. शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत के बयान के बाद राजनीतिक हलचल और बढ़ गई है. अब बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने संजय राउत के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा, "शिवसेना सुप्रीमो दिवंगत बालासाहेब ठाकरे की आत्मा अपने सपने को सच होते देखकर बहुत खुश हुई होगी. हालांकि, उनके बेटे उद्धव ठाकरे इसे पचा नहीं पा रहे हैं." 


राकेश त्रिपाठी ने आगे कहा, "वह (उद्धव ठाकरे) प्राण प्रतिष्ठा को एक कार्यक्रम के रूप में संदर्भित करके भक्तों की भावनाओं को ठेस पहुंचा रहे हैं." इससे पहले राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा था, "ये राम मंदिर का उद्घाटन नहीं, बीजेपी की रैली है.'' 


संजय राउत ने बताया बीजेपी का कार्यक्रम


अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर के भव्य अभिषेक समारोह के निमंत्रण पर सांसद संजय राउत ने कहा, "ये सब राजनीति है, कौन बीजेपी के कार्यक्रम में शामिल होना चाहता है? यह कोई राष्ट्रीय कार्यक्रम नहीं है. ये बीजेपी का कार्यक्रम है, ये बीजेपी की रैली है. उसमें पवित्रता कहां है? बीजेपी का कार्यक्रम खत्म होने के बाद हम अयोध्या जाएंगे." 






बीजेपी नेताओं पर साधा निशाना


संजय राउत ने साथ ही कहा, ''जो लोग पूछ रहे हैं कि उद्धव ठाकरे का योगदान क्या है, वे बताएं कि आपका योगदान क्या है? जब अयोध्या आंदोलन चल रहा था, तो जो लोग आज खुद को योद्धा मानते हैं, वे वहां से भाग गए और उस समय बालासाहेब ठाकरे आगे आए और कहा कि मुझे उन शिवसैनिकों पर गर्व है जिन्होंने राम मंदिर के लिए यह काम किया है.'' बता दें कि, अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होगा. जिसमें पीएम मोदी मुख्य अतिथि होंगे.


ये भी पढ़ें- 


Lok Sabha Election 2024: सपा की महिला ब्रिगेड 'मिशन 24' के लिए तैयार, अखिलेश यादव ने दिया जीत का मंत्र