Ram Mandir Inauguration: एक तरफ राम नगरी अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. वहीं दूसरी ओर मंदिर के उद्घाटन समारोह को लेकर देश में सियासत भी तेज है. विपक्ष सत्ता पक्ष पर धार्मिक कार्यक्रम का राजनीतिकरण करने का आरोप लगा रहा है तो सत्ता पक्ष की ओर से भी पलटवार किया जा रहा है. अब केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता साध्वी निरंजन ज्योति ने विपक्षी नेताओं पर तीखा हमला बोला है.
साध्वी निरंजन ज्योति ने सोमवार को कहा, "राजनीतिक सोच वाले लोगों को राम मंदिर का निर्माण हजम नहीं हो रहा है. उन्हें हजम नहीं हो रहा कि ये राम मंदिर कैसे बन रहा है? जो भगवान राम को नकारते रहें, राम सेतु को नकारते रहें और हमें बोलते रहें कि मंदिर वहीं बनाएंगे लेकिन तारीख नहीं बताएंगे और अब तो तारीख भी बता दी गई है. ऐसे लोगों को भगवान सद्बुद्धि दें."
राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर राजनीति
इससे पहले बीजेपी के वरिष्ठ नेता और यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य में भी इस मामले को लेकर विपक्ष पर जोरदार हमला बोला था. उन्होंने कहा था, "श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर के लिए इंडी गठबंधन के दल और नेता नफरत फैलाना बंद करें." बता दें कि, हाल ही में विपक्षी गठबंधन इंडिया के कई नेता ये एलान कर चुके हैं कि वे राम मंदिर के उद्घाटन समारोह का हिस्सा नहीं बनेंगे.
इन नेताओं ने किया समारोह में जाने से इनकार
शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा था, "ये कोई राष्ट्रीय कार्यक्रम नहीं है. ये बीजेपी की रैली है. उसमें पवित्रता कहां है? बीजेपी का कार्यक्रम खत्म होने के बाद हम अयोध्या जाएंगे." वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भी 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन में शामिल नहीं होने की चर्चा है. मंगलवार को मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी पोलित ब्यूरो ने भी एक बयान जारी कर घोषणा की थी कि पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे.
ये भी पढ़ें-