Ram Mandir Inauguration: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में दो महीने तक उत्सव, जानिए क्या होंगे कार्यक्रम
Ramlala Pran Pratishtha: उत्तर प्रदेश के संस्कृति एवं पर्यटन विभाग ने अयोध्या में रामोत्सव का आयोजन कराने की तैयारी शुरू कर दी है. आयोजन में पूरे देशभर से लोक कलाकार बुलाए जा रहे हैं.
Ram Mandir Pran Pratishtha: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में दो महीनों तक रामोत्सव देखने को मिलेगा. 22 जनवरी से शुरू होने वाले कार्यक्रम 25 मार्च तक चलेंगे. इस दौरान अयोध्या में राम कथा, प्रवचन, रामलीला का आयोजन होगा. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद अगले दो महीनों तक अयोध्या में जश्न का माहौल रहने वाला है. उत्तर प्रदेश के संस्कृति एवं पर्यटन विभाग ने अयोध्या में दो महीने तक रामोत्सव का आयोजन कराने की तैयारी शुरू कर दी है.
प्राण प्रतिष्ठा के बाद दो महीनों तक रामोत्सव
रामोत्सव का आयोजन होली तक यानी 25 मार्च तक चलने वाला है. आयोजन में पूरे देशभर से लोक कलाकार बुलाए जा रहे हैं. लोक कलाकार अयोध्या में रामलीला से संबंधित प्रस्तुतियां देंगे. नाट्य प्रस्तुतियों के साथ रंगोली और पेंटिंग प्रतियोगिताओं का भी आयोजन होगा. आयोजन में नामी गिरामी लोक कलाकारों को बुलाने की योजना पर काम चल रहा है. आराध्य का दर्शन करने के लिए अयोध्या पहुंचे राम भक्तों को एक अलग छटा देखने को मिलेगी. जानकारी के मुताबिक लाखों राम भक्त दो महीनों में पहुंचने वाले हैं. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद अयोध्या में भक्तों का सैलाब आने वाला है.
राम कथा, प्रवचन, रामलीला का आयोजन
देश-विदेश से आए सैलानी भी रामोत्सव के आयोजन में शिरकत करेंगे. संस्कृत एवं पर्यटन विभाग रामलला का दर्शन करने के लिए अयोध्या पहुंचनेवालों को अयोध्या की एक अलग छटा दिखाने की तैयारी कर रहा है. बात दें कि 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या दौरे पर थे. अयोध्या दौरे पर आए पीएम मोदी ने पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन 'अयोध्या धाम' का उद्घाटन करने के साथ दो अमृत भारत और छह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंदी दिखाई. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या को संजाने संवारने का भी काम चल रहा है. 22 जनवरी को राम भक्तों के लिए शुभ घड़ी आनेवाली है. भगवान रामलला भव्य मंदिर में विराजमान होंगे.
UP School Closed: लखनऊ के स्कूलों में 6 जनवरी तक रहेगी छुट्टी, भीषण सर्दी के चलते लिया फैसला