Ramlala Pran Pratishtha: अयोध्या के राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला का प्राण प्रतिष्ठा होनी. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं. सूबे मुखिया योगी आदित्यनाथ खुद प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं. राम मंदिर समारोह की तैयारियों की समीक्षा करने सीएम योगी एक बार फिर आज अयोध्या दौरे पर जा रहे हैं. अयोध्या दौरे में योगी आदित्यनथा के कई कार्यक्रम प्रस्तावित हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी 28 दिसंबर को अयोध्या दौरे में रहेंगे. सीएम योगी के दौरे के देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किए गए हैं. अयोध्या दौरे के दौरान योगी आदित्यनाथ राम मंदिर निर्माण का जायजा लेंगे. तो वहीं इस दौरान वे 30 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी के अयोध्या आगमन कार्यक्रमों की समीक्षा करेंगे. सीएम योगी इस दौरान अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देंगे.
ये होंगे सीएम के अयोध्या में कार्यक्रम
प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत सीएम योगी सुबह 11: 30 बजे रामकथा पार्क,अयोध्या11.35 बजे आगमन होगा. श्री हनुमानगढ़ी दर्शन पूजन11.50 बजे करेंगे. इसके अलावा वे 12 बजे श्रीराम जन्मभूमि का दर्शन पूजन करेंगे और स्थलीय निरीक्षण अयोध्या परियोजना स्थल की समीक्षा करेंगे. वे दोपहर 1.30 बजे से 3.00 तक सर्किट हाऊस तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम संबंध मे समीक्षा बैठक करेंगे. आयुक्त सभागार,मंडलायुक्त कार्यालय 03.05 बजे सीएम योगी का आगमन होगा. इसके बाद वे पुलिस लाइन हेलीपैड से लखनऊ के प्रस्थान करेंगे.
अयोध्या रेलवे स्टेशन का बदला नाम
राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के पहले पूरी अयोध्या को राममय किया जा रहा हैं. इसी कड़ी में अब अयोध्या रेलवे स्टेशन को अब अयोध्या धाम के नाम से जाना जाएगा. अयोध्या से बीजेपी सांसद लल्लू सिंह ने इस बुधवार को इस संबंध में जानकारी दी है. आपको बता दें 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में रेलवे से स्टेशन और हवाई अड्डे का उद्घाटन करने आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: UP Politics: 'राहुल गांधी कितनी भी यात्राएं कर लें, जनता न्याय नहीं देगी', बोले सांसद रामशंकर कठेरिया