Ramlala Pran Pratishtha: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर युद्धस्तर पर तैयारियां चल रही हैं. 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन होगा जिसमें पीएम मोदी मुख्य अतिथि होंगे. इस भव्य समारोह को लेकर राम भक्तों में खासा उत्साह है. अयोध्या में 22 जनवरी से पहले ही साधु-संतों के आने का सिलसिला शुरू हो जाएगा. राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार समारोह की तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं.
इसी कड़ी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 9 जनवरी को अयोध्या के दौरे पर जाने वाले हैं. सीएम अयोध्या में भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारियों का जायजा लेंगे. सीएम का हेलीपॉप्टर राम कथा पार्क हेलीपैड पर लगभग 11:00 बजे उतरेगा. सीएम योगी राम जन्मभूमि परिसर में तैयारियों का जायजा लेंगे और अयोध्या में चल रही विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे. इसके साथ ही सर्किट हाउस परिसर में वन विभाग व नगर विकास विभाग की प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे.
दुल्हन की तरह सजाई जा रही अयोध्या
अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर विशेष तैयारियां चल रही हैं. घरों से लेकर सड़कों तक को सजाया जा रहा है. राम मंदिर में रामलला के अभिषेक समारोह के लिए आमंत्रित अतिथियों की सुविधा के लिए 22 जनवरी को विभिन्न दिशाओं से अयोध्या की ओर जाने वाली सड़कों पर विशेष रूप से साफ किए गए मार्ग बनाए जाएंगे, जिन्हें ग्रीन कॉरिडोर के रूप में जाना जाता है.
ट्रस्ट ने सात हजार से ज्यादा मेहमानों को किया आमंत्रित
मंदिर ट्रस्ट द्वारा आमंत्रित किए जाने वाले लोगों की सूची में 7,000 से अधिक लोग हैं जिनमें क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली, अभिनेता अमिताभ बच्चन और उद्योगपति मुकेश अंबानी और गौतम अडाणी भी शामिल हैं. 22 जनवरी को राम मंदिर में भव्य प्राण प्रतिष्ठा के लिए विभिन्न संप्रदायों और समुदायों को निमंत्रण भेजा गया है.
ये भी पढ़ें-
Uttarakhand: उत्तराखंड STF ने 2 लाख के ईनामी बदमाश को किया गिरफ्तार, मंत्री के भाई के घर की थी लूट