Ayodhya Ram Mandir News: कई वर्षों के इंतजार के बाद अयोध्या में प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर बनकर तैयार हो रहा है. 22 जनवरी को राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा होगी. प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 16 जनवरी से शुरू हो जाएगा. कांग्रेस ने अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पार्टी के शीर्ष नेताओं के शामिल होने या न होने के बारे में बृहस्पतिवार को अपना रुख स्पष्ट नहीं किया. हालांकि पार्टी ने कहा कि वह निमंत्रण के लिए आभारी है.


श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से  मंदिर उद्घाटन के लिए देशभर में आमंत्रण भेजा गया है. जिनमें साधु-संत, राजनैतिक दल और फिल्म जगत से जुड़े हुए लोगों का नाम शामिल है. सूत्रों ने बताया कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी की पूर्व प्रमुख सोनिया गांधी और लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी को 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है.


पूर्व प्रधानमंत्री सहित कई नेताओं को किया आमंत्रित
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल से संवाददाता सम्मेलन में पूछा गया कि क्या पार्टी नेता समारोह में शामिल होंगे, इसपर उन्होंने कहा कि आपको पार्टी के रुख के बारे में पता चल जाएगा. आपको शिरकत के बारे में 22 जनवरी को पता चल जाएगा. वेणुगोपाल ने कहा कि उन्होंने हमें आमंत्रित किया गया है, हमें आमंत्रित करने के लिए हम उनके बहुत आभारी हैं. वहीं मंदिर सूत्रों ने बताया कि ट्रस्ट की ओर से कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे, गांधी और चौधरी को व्यक्तिगत रूप से निमंत्रण भेजा गया था.


इसके अलावा ट्रस्ट ने उद्घाटन में शामिल होने के लिए पूर्व प्रधानमंत्रियों मनमोहन सिंह और एच.डी. देवेगौड़ा को भी आमंत्रित किया है. सूत्रों ने कहा कि निमंत्रण ट्रस्ट से जुड़े लोगों के एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा दिया गया था. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में अन्य विपक्षी नेताओं को भी निमंत्रण भेजे जाने की संभावना है.


ये भी पढ़ें: UP Weather Today: यूपी में सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, इन इलाकों में घने कोहरा का अलर्ट, जानें- आज का मौसम