Ramlala Pran Pratishtha: रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर 22 जनवरी को सरयू घाट पर दीपोत्सव व भव्य आतिशबाजी का आयोजन किया जाएगा. यहां के हर घर, घाट व मंदिरों में दीपोत्सव जैसा कार्यक्रम आयोजित करने का आग्रह किया गया है. प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन के लिए सूचना विभाग की तरफ से 50 अतिरिक्त स्क्रीन की व्यवस्था लाइव प्रसारण के लिए की जाएगी. 


अयोध्या के कार्यालयों में 14 से 21 जनवरी के मध्य विशेष सफाई अभियान एवं प्लास्टिक व गंदगी की सफाई करके परिसर को स्वच्छ एवं सुंदर रखा जाएगा. सभी कार्यालयों में विशेष प्रकाश व्यवस्था की जाएगी. सिंचाई विभाग 1.37 किमी. तक नदी पर बैरियर बनाएगा और राम की पैड़ी पर सफाई की जाएगी.


मार्गों पर लगाया जा रहा साइन बोर्ड
कुम्भ मेला की तरह अयोध्या में स्थापित शौचालयों की नगर विकास विभाग साफ सफाई करायेगा. 50 मुख्य स्थानों पर पानी की व्यवस्था रहेगी. साथ ही लोगों को रास्ते बताने के लिए 250 पुलिस गाइड को भी तैनात किया जाएगा. डिजिटल टूरिस्ट एप 14 जनवरी 2024 को लांच हो जाएगी. बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट एवं पार्किंग स्थल तथा शहर के महत्वपूर्ण स्थलों पर हेल्प डेस्क और खोया पाया केन्द्र स्थापित किया जाएगा. प्रमुख मार्गों पर साइन बोर्ड लगाया जा रहा है, जिससे आम लोगों को निश्चित स्थान पर पहुंचने में कोई दिक्कत न हों. 14 से 22 जनवरी सप्ताह तक प्रत्येक देव मंदिर में राम संकीर्तन का आयोजन किया जाएगा. 


अयोध्या के मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने राजस्व, पुलिस, शिक्षा, परिवहन, पर्यटन, चिकित्सा, सूचना, संस्कृति आदि विभाग के स्थानीय अधिकारियों एवं मण्डलीय अधिकारियों से अपने अपने विभाग से सम्बंधित कार्यो को समय से पूरा करने हेतु शासनादेश के अनुसार कार्य करने तथा मण्डलायुक्त कार्यालय में रिपोर्ट देने को कहा है. सूचना विभाग द्वारा शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में एलईडी वाहन जो चल रही है, इसके अलावा लगभग 50 स्थानों पर स्थापित करने की कार्ययोजना है, उसे भी जल्द से जल्द पूरा करने हेतु आज निर्देश दिया गया है.


ये भी पढ़ें: Ramlala Pran Pratishtha: रामलला की पूजा पद्धति को लेकर आई ये खबर, जानें किस परंपरा से होगी पूजा