Ramlala Pran Pratishtha: अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की घड़ी जैसे-जैसे नजदीक आ रही है. नेताओं के दौरे लगातार बढ़ते जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) इन अयोध्या दौरे पर हैं. वे यहां से सफाई अभियान चलाकर स्वच्छ का संदेश दे रहे हैं.
अयोध्या में डिप्टी सीएम केपी मौर्य झाडू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया है. 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या दौरे तक ये अभियान चलाया जाएगा. केपी मौर्य ने गुरुवार को अयोध्या में नालियों की साफ-सफाई कर लोगों में स्वच्छता की अलख जगाई है. उन्होंने इस अभियान से जुड़ने के लिए नागरिकों का आव्हन किया.
डिप्टी सीएम केपी ने की सफाई
केपी मौर्य का कहना है कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत संकल्प है. उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को जब अयोध्या आ रहें तो हम लोगों ने एक नारा दिया है कि 'जहां जन्मे प्रभु श्रीराम, स्वच्छ, सुंदर रहे अयोध्या धाम,' उन्होंने कहा कि इसी को लेकर हम प्रतिदिन एक घंटे स्वच्छता अभियान चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान आगे भी जारी रहेगा. हम अयोध्या की गलियो में, शहर में और मंदिरों के पास सफाई चलाते रहेंगे.
अयोध्या आएंगे सीएम योगी आदित्यनाथ
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या दौरे पर आ रहे हैं, वे यहां राम मंदिर निर्माण का जायजा लेंगे. इसके अलावा वे प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर अधिकारियों के साथ सुरक्षा की तैयारियों की समीक्षा करेंगे. पीएम मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या दौरे पर आ रहे हैं. इसी सिलसिले में सीएम योगी आज अयोध्या जा रहे हैं और प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियों की समीक्षा करेंगे. दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां नव निर्मित एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा पीएम यहां एक जनसभा को भी संबोधित करने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: UP News: नायब तहसीलदार को 'जबरन' इस्लाम कबूल कराया, मुस्लिम महिला से कराई शादी, FIR दर्ज