Ram Mandir Inauguration: कहते हैं कि अगर भगवान श्रीराम का दर्शन करना है और उनका आशीर्वाद पाना है तो सबसे पहले उनके सेवक हनुमानगढ़ी का दर्शन करना होगा. उनसे आज्ञा लेकर ही प्रभु श्रीराम का दर्शन कर सकते हैं तब ही आपकी सच्चे मन से मांगी गई मुराद आपकी पूरी होगी. 


क्योंकि भगवान हनुमानजी अयोध्या में कोतवाल के रूप में विराजमान है जिनकी पूजा आराधना निरंतर चलती है. लाखों श्रद्धालु रोजाना हनुमानगढ़ी पहुंचकर हनुमान जीऔर राम जन्मभूमि का दर्शन पूजन कर रहे हैं. हनुमान जी को सबसे ज्यादा लड्डू पसंद है, इसीलिए हर भक्त हनुमान जी को लड्डू अर्पण करता है. श्रद्धालु की भीड़ को देखते हुए लड्डू व्यापारी बहुत ही खुश है.


प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी में जुटें व्यापारी
22 जनवरी 2024 को जब प्रभु श्री राम अपने भव्य मंदिर में विराजमान होंगे तो यह जो श्रद्धालुओं की संख्या है वह चार गुनी और बढ़ जाएगी. यानी कि कई लाख राम भक्त रोजाना राम लला और हनुमान जी का दर्शन पूजन करेंगे तो जब श्रद्धालु बढ़ेंगे तो व्यापार भी तेजी के साथ बढ़ेगा. जिसके लिए दुकानदारों ने अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है. बढ़ते श्रद्धालुओं को देखते हुए दुकानदार पूरी तरह से तैयार हैं अब उनको इंतजार है 22 जनवरी 2024 को जब भगवान श्री राम अपने मंदिर में विराजमान होंगे.


श्रद्धालुओं की संख्या में हुआ इजाफा
हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास ने कहा कि हनुमान जी का दर्शन करने जो पहले संख्या आती थी अब 10 गुना ज्यादा श्रद्धालुओं की संख्या बढी है. मंदिर निर्माण के साथ-साथ यहां का व्यापार भी बढ़ा है लोगों के अंदर एक उत्साह है आने वाला जो दिन है वह अयोध्या वासियों के लिए अयोध्या के मठ मंदिरों के लिए अयोध्या के व्यापारियों के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा. अयोध्या में आने वाले दिनों में भक्तों का सैलाब आने वाला है.


ये भी पढ़ें: UP Politics: कांग्रेस बोली- 'यूपी की जनता भयभीत, सत्ता का गुंडो को मिल रहा संरक्षण, नहीं भेजते उनके घर बुलडोजर'