Ram Mandir Inauguration: अखिलेश के बाद अब डिंपल यादव ने दी प्राण प्रतिष्ठा पर प्रतिक्रिया, जानें- सपा सांसद ने क्या कहा
Ram Mandir Opening: राम मंदिर के गर्भगृह में पीएम मोदी ने पंडितों के मंत्रोच्चारण के बीच अनुष्ठान शुरू किया और उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के लिए ‘संकल्प’ लिया. इस दौरान सीएम योगी भी मौजूद रहे.
Ramlala Pran Pratishtha: अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर में श्री रामलला के नवीन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा हो गई है. वहीं रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. सपा सांसद डिंपल यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए प्रभु राम, माता सीता और लक्ष्मण की एक तस्वीर शेयर करते हुए जय सियाराम लिखा है.
सपा सांसद डिंपल यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा- "जो करे मर्यादा का मान, उस हृदय बसे सियाराम जय सियाराम." इससे पहले सपा सांसद अखिलेश ने भी एक्स पर एक वीडियो शेयर कर लिखा था- "उस पावन हृदय में बसते हैं ‘सियाराम’, जो करता रीति-नीति-मर्यादा का मान."
॥ जो करे मर्यादा का मान ॥
— Dimple Yadav (@dimpleyadav) January 22, 2024
॥ उस हृदय बसे सियाराम ॥
|| जय सियाराम || pic.twitter.com/68esCOSliz
बता दें कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को भी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का न्योता दिया गया था,हालांकि वह इस समारोह में शामिल नहीं हुए. इस समारोह को लेकर उन्होंने कहा था कि वह अपने परिवार के साथ बाद में रामलला के दर्शन करने जाएंगे. इस समारोह के लिए देश के जाने-माने नेता अभिनेता और उद्योगपतियों सहित कई साधु-संत आए थे. इसके साथ राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से कारसेवकों के परिवार को भी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण मिला था.
राम मंदिर के गर्भगृह में पीएम मोदी ने पंडितों के मंत्रोच्चारण के बीच अनुष्ठान शुरू किया और उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के लिए ‘संकल्प’ लिया. इस अनुष्ठान में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी शामिल हुए. इस मौके पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. राम मंदिर में दोपहर में साढ़े बारह बजे (12-29) बजे रामलला के नवीन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की गई.
Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश की जानी-मानी हस्तियों ने दी प्रतिक्रिया, जानें- किसने क्या कहा?