Ram Mandir Inauguration: सोने की परत चढ़ा 500 किलो का नगाड़ा पहुंचा अयोध्या, दूर-दूर तक सुनाई देगी आवाज
Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही हैं. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पीएम नरेंद्र मोदी होंगे.
Ramlala Pran Pratishtha: अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर देशभर के राम भक्तों में उत्साह का माहौल है. देश के कोने-कोने से मंदिर के लिए नायाब चीजें भेजी जा रही हैं. अब राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले सोने की पन्नी से सजाया गया एक 'नगाड़ा' अयोध्या लाया गया. चंपत राय ने 500 किलो के नगाड़े को राम मंदिर प्रांगण में स्थापित किए जाने की बात कही है.
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने कहा कि ये भारत की एक कला है, हमारी कोशिश है कि यह जिंदा रहे और इसे प्रोत्साहन मिले. अब हम देखेंगे कि इसे प्रांगण में कहां स्थापित किया जाए. अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. साधु-संतों के कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है.
सोने और चांदी की परत चढ़ाई गई
नगाड़ा लेकर आए चिराग पटेल ने बताया कि इस पर सोने और चांदी की परत चढ़ाई गई है. ढांचे में लोहे और तांबे की प्लेट का भी इस्तेमाल किया गया है. इसका निर्माण डबगर समाज के लोगों ने किया है. राम मंदिर में स्थापित करने के लिए हिंदू संस्कृति के इस प्रतीक विशाल नगाड़ा का निर्माण कर्णावती महानगर के दरियापुर विस्तार में किया गया है. गुजरात विश्व हिन्दू परिषद के क्षेत्र मंत्री अशोक रावल ने पत्र भेजकर नगाड़ा स्वीकारने की संस्तुति की है.
अयोध्या में माहौल हुआ राममय
अयोध्या में आज अमावा राम मंदिर ट्रस्ट ने अयोध्या में कलश यात्रा का आयोजन भी किया गया. कार्यक्रम की बात करें तो प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले सरयू तट पर 14 से 25 जनवरी तक ‘श्री राम नाम महायज्ञ’ का भव्य आयोजन होने जा रहा है. इस वृहद अनुष्ठान के लिए 1008 नर्मदेश्वर शिवलिंग की स्थापना की जाएगी. इसके लिए राम मंदिर से दो किलोमीटर दूर सरयू नदी के घाट पर 100 एकड़ में ‘टेंट सिटी’ बसाई गई है.
#WATCH | Uttar Pradesh | A 'nagada', decorated with Gold foil, brought to Ayodhya ahead of the 'pranpratishtha' of the Ram Temple.
— ANI (@ANI) January 11, 2024
Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra General Secretary Champat Rai says, "We will see where it can be installed on the temple premises." pic.twitter.com/2dGopz1hck
महायज्ञ का किया जाएगा आयोजन
इस महायज्ञ का नेतृत्व और आयोजन आत्मानंद दास महात्यागी उर्फ नेपाली बाबा करेंगे और इस यज्ञ में नेपाल से 21 हजार पंडित भाग लेंगे. नेपाली बाबा के नेपाल में काफी अनुयायी बताये जाते हैं. नेपाली बाबा ने पत्रकारों से कहा कि हर दिन 50 हजार भक्तों को ठहरने की व्यवस्था की जा रही है और एक भोज का आयोजन किया जाएगा. जिसमें प्रतिदिन लगभग एक लाख भक्तों को भोजन कराया जाएगा.
ये भी पढ़ें-