Ram Mandir Opening: राम मंदिर में सोने के 14 दरवाजों को लगाने का काम हुआ पूरा, मन मोह लेगी ये तस्वीर
Ram Mandir Inauguration: राम मंदिर उद्घाटन की तारीख नजदीक आने के साथ भक्तों का उत्साह बढ़ता जा रहा है. 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पीएम मोदी शामिल होंगे.
Ramlala Pran Pratishtha: अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन की तैयारी पूरी होने को है. 22 जनवरी को भगवान रामलला मंदिर में विराजमान होंगे. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को भव्य बनाने का काम चल रहा है. राम मंदिर के निर्माण से भक्तों का उत्साह चरम पर है. प्राण प्रतिष्ठा की तारीख नजदीक आने के साथ राम भक्तों का जोश बढ़ता जा रहा है. रामलला के गर्भगृह पर सोने की चढ़ी परत से बना दरवाजा लगाया जा चुका है.
राम मंदिर के गर्भगृह में लगे सोने से जड़ित 14 दरवाजे
अब गर्भगृह के भूतल पर भी सोने की चढ़ी परत से 13 दरवाजों को लगाने का काम पूरा हो चुका है. राम मंदिर के भूतल पर कुल 14 सोना जड़ित दरवाजों को लगाया गया है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने बताया है कि राम मंदिर के भूतल पर सभी 14 स्वर्ण जड़ित दरवाजों की स्थापना का काम पूरा हो गया है. राम मंदिर में सोना मढ़ा हुआ पहला दरवाजा सोमवार (8 जनवरी) को लगाया गया था. बताया गया था कि अगले कुछ दिनों में 13 और सोना मढ़े हुए दरवाजे लगेंगे.
भगवान श्री रामलला सरकार के गर्भगृह में स्वर्ण मंडित द्वार की स्थापना के साथ ही भूतल पर सभी 14 स्वर्ण मंडित द्वारों की स्थापना का कार्य संपन्न हुआ।
— Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) January 15, 2024
With the installation of Golden Doors in the Garbhgriha of Bhagwan Shri Ramlalla Sarkar, installation work of all golden doors on… pic.twitter.com/GYhPDBnXYI
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की तरफ से मिली जानकारी
अब कुल 14 सोना मढ़े हुए दरवाजों को लगाने का काम संपन्न हो गया है. शुक्रवार को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने अपडेट दिया था. उन्होंने बताया था कि राम मंदिर की रचना 1,000 साल के हिसाब से की गई है. एक हजार साल तक राम मंदिर को मरम्मत की जरुरत नहीं पड़ेगी. निर्माण में सीमेंट, कंक्रीट और लोहे का प्रयोग नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि राम मंदिर तीन मंजिला रहेगा. हर मंजिल की ऊंचाई 20 फीट रहेगी. मंदिर में कुल 392 खंभे और 44 द्वार होंगे. मुख्य गर्भगृह में प्रभु श्रीराम का बालरूप और प्रथम तल पर श्रीराम दरबार होगा. दिव्यांगजन और बुजुर्गों की भी सुविधा का ध्यान रखा गया है.