Ramlala Pran Pratishtha: अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन की तैयारी पूरी होने को है. 22 जनवरी को भगवान रामलला मंदिर में विराजमान होंगे. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को भव्य बनाने का काम चल रहा है. राम मंदिर के निर्माण से भक्तों का उत्साह चरम पर है. प्राण प्रतिष्ठा की तारीख नजदीक आने के साथ राम भक्तों का जोश बढ़ता जा रहा है. रामलला के गर्भगृह पर सोने की चढ़ी परत से बना दरवाजा लगाया जा चुका है.
राम मंदिर के गर्भगृह में लगे सोने से जड़ित 14 दरवाजे
अब गर्भगृह के भूतल पर भी सोने की चढ़ी परत से 13 दरवाजों को लगाने का काम पूरा हो चुका है. राम मंदिर के भूतल पर कुल 14 सोना जड़ित दरवाजों को लगाया गया है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने बताया है कि राम मंदिर के भूतल पर सभी 14 स्वर्ण जड़ित दरवाजों की स्थापना का काम पूरा हो गया है. राम मंदिर में सोना मढ़ा हुआ पहला दरवाजा सोमवार (8 जनवरी) को लगाया गया था. बताया गया था कि अगले कुछ दिनों में 13 और सोना मढ़े हुए दरवाजे लगेंगे.
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की तरफ से मिली जानकारी
अब कुल 14 सोना मढ़े हुए दरवाजों को लगाने का काम संपन्न हो गया है. शुक्रवार को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने अपडेट दिया था. उन्होंने बताया था कि राम मंदिर की रचना 1,000 साल के हिसाब से की गई है. एक हजार साल तक राम मंदिर को मरम्मत की जरुरत नहीं पड़ेगी. निर्माण में सीमेंट, कंक्रीट और लोहे का प्रयोग नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि राम मंदिर तीन मंजिला रहेगा. हर मंजिल की ऊंचाई 20 फीट रहेगी. मंदिर में कुल 392 खंभे और 44 द्वार होंगे. मुख्य गर्भगृह में प्रभु श्रीराम का बालरूप और प्रथम तल पर श्रीराम दरबार होगा. दिव्यांगजन और बुजुर्गों की भी सुविधा का ध्यान रखा गया है.