Ramlala Pran Pratishtha: भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या अपने आराध्य के स्वागत के लिए तैयार हो रही है. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों से की जा रही हैं. रामलला के दर्शन के लिए दुनियाभर से श्रद्धालु उमड़ेंगे. लिहाजा उनके रहने-खाने, रुकने, साफ सफाई की सही व्यवस्था हो, इसके लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने सख्त निर्देश दिए हैं. योगी सरकार के निर्देश पर शासन-प्रशासन स्तर पर फिलहाल प्रतिदिन 30 हजार लोगों के रुकने की व्यवस्था की जा रही है. श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए इसमें और इजाफा भी किया जाएगा. 


अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के रुकने के लिए होटल, धर्मशाला-गेस्ट हाउस, होम स्टे-पेइंग गेस्ट, टेंट सिटी- आश्रय स्थल, डॉरमेट्री आदि में व्यवस्था की जा रही है. फिलहाल तैयारी के अनुसार वर्तमान में 60 होटलों में 40 कमरों के हिसाब से 7200 लोगों को रोका जाएगा. 171 धर्मशाला-गेस्ट हाउस में 17 हॉल और 2742 कमरों की अनुमानित व्यवस्था है. 2742 कमरों में चार लोगों और 17 हॉल में पांच लोगों के ठहरने की व्यवस्था के अनुरूप माना जा रहा है कि 11,818 लोग रामनगरी में रुककर दर्शन-पूजन कर सकते हैं.


प्रतिदिन ठहर सकेंगे 4 हजार से अधिक यात्री
होम स्टे-पेइंग गेस्ट योजना के तहत यहां 570 संपत्तियां ऑन बोर्ड हो चुकी हैं. प्रति होम स्टे में चार कमरे और दो पर्सन पर रेशियो के हिसाब से प्रतिदिन 4400 लोगों के रुकने की व्यवस्था कराई जा रही है. सरकारी स्तर पर 200-200 लोगों की व्यवस्था वाली दो टेंट सिटी और तीन आश्रय स्थलों में 5100 व्यक्ति यानी कुल 5500 लोगों के रुकने की व्यवस्था कराई जा रही है. वहीं डॉरमेट्री में 700 बेड्स की व्यवस्था शुरू हुई है.


सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए निर्देश 
अतिथि देवो भवः की परंपरा को आगे बढ़ते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जो श्रद्धालु आएं उनका पूरी तरीके से सत्कार हो. सभी जगह पर अच्छी व्यवस्थाएं अतिथियों को दी जाए. ठंड के मद्देनजर गर्म कंबल, गर्म पानी की व्यवस्था भी की जाए .वहीं साफ टॉयलेट, नहाने की उचित व्यवस्था भी की जाए. खान-पान के लिए भी विशेष इंतजाम किया जाए जिससे लोगों को किसी समस्या का सामना न करना पड़े.


ये भी पढ़ें: Kushinagar News: कुशीनगर में विदेश में जॉब दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, बेरोजगारों को ऐसे जाल में फंसाया