Ram Mandir Opening: उत्तर प्रदेश स्थित अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी को होगा. इसके लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से निमंत्रण भेजने का काम चल रहा है. इसी क्रम में ट्रस्ट ने बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार से मिलने का समय मांगा है. ट्रस्ट के सदस्य कामेश्वर चौपाल ने कहा कि कल हम उनसे मिलने गए थे, लेकिन हमने उन्हें अपने आने की सूचना नहीं दी. तब तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार किसी अन्य कार्यक्रम के लिए निकल गए थे. हमने उनसे मिलने के लिए समय मांगा है.


क्या मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे न्योता स्वीकार?


अनुमति मिलने के बाद हम मुख्यमंत्री से मुलाकात कर आमंत्रण देंगे. बता दें कि राम भक्तों की मनोकामना पूरी होने का लंबे समय से इतंजार था. 22 जनवरी को शुभ घड़ी आ रही है. भगवान रामलला धूमधाम से भव्य मंदिर में विराजमान हो जाएंगे. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने साफ कर दिया है कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को भव्य बनाने की तैयारी है. ऐतिहासिक दिन पर गांव के मंदिरों में पूजा पाठ का आयोजन किया जाएगा. लोगों से घरों में शाम को दीपक जलाने का आह्वान किया जाएगा.



22 जनवरी को है रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह


रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का न्योता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वीकार कर लिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी 22 जनवरी को कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. देश विदेश से वीवीआईपी मेहमानों को भी राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का न्योता भेजा गया है. राम मंदिर में मूर्तियां लगाने के एक अन्य सवाल पर कामेश्वर चौपाल ने कहा 'तीन मूर्तिकारों से भगवान राम की तीन मूर्तियां तैयार कराई गई हैं. मंदिर में तीन तलों पर तीन मूर्तियों की आवश्यकता भी है. तीनों मूर्तियों का आयुवर्ग एक ही है. गर्भगृह में कौन सी मूर्ति लगेगी, यह विषय हमने आचार्य लोगों पर छोड़ दिया है.'


Ram Mandir Opening: राम लला की प्राण प्रतिष्ठा में अखिलेश यादव जाएंगे या नहीं? सपा प्रमुख बोले- BJP लिस्ट बना रही है...